Weather Update: पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, तेज सतही हवाएं चलेंगी

उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश की संभावना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (08:33 IST)
Weather Update: जाती हुई शीत‍ ऋतु अपने नित नए तेवर दिखा रही है। अभी भी पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है और इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई उत्तर-पश्चिमी राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। अगले 2 से 3 दिनों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
 
ठंड का मौसम कुछ और समय तक रहेगा : हालांकि सर्दियां खत्म होने वाली हैं, लेकिन ठंड का मौसम कुछ और समय तक बना रह सकता है। उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली और मध्यप्रदेश में तेज़ हवाओं के साथ व्यापक बारिश की उम्मीद है। राजस्थान और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत में बर्फबारी से अचानक बदला मौसम, आईएमडी ने बताया कहां-कहां बरसेंगे बादल?
 
पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब ईरान और आसपास के क्षेत्रों पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 9.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से कोंकण होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शुक्रवार 1 से 3 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

ALSO READ: Kashmir weather : कश्मीर के बर्फबारी और बारिश, IMD ने किया अलर्ट
 
क्या संकेत दिया IMD ने? IMD के अनुसार 1 और 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ व्यापक वर्षा का संकेत देता है। पंजाब में 2 मार्च को भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरप्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्यप्रदेश में 1 और 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान है।

ALSO READ: Weather update : भारी बर्फबारी और बारिश से हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात, 2 की मौत, 400 सड़कें बंद, 80 लोगों का रेस्क्यू
 
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल बारिश और बर्फबारी की संभावना : 1 मार्च को जम्मू-कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और 2 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। 2 मार्च को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है। पंजाब में भी 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।(Photo Courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला

CM हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, सीआरपीएफ प्रतिनियुक्ति शुल्क माफ करने की मांग

UP : अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 राज्यों से 10 लोग गिरफ्तार

बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह पुरुष

अगला लेख