Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं रोई, गिड़गिड़ाई लेकिन दरिंदों ने नहीं बख्शा, दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया, कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Law student gangraped in Kolkata

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कोलकाता , शुक्रवार, 27 जून 2025 (18:08 IST)
Law student gang raped in Kolkata: मैं रोई, गिड़गिड़ाई... उनसे कहा कि मुझे जाने दे... मैंने उससे यह भी कहा कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है... मैं उससे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। उन लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी भी दी। यह आपबीती है कि कोलकाता की रेप पीड़िता कानून की छात्रा की। लाख मिन्नतों के बाद भी दरिंदे नहीं माने। उन्होंने लड़की की इज्जत तार-तार कर दी। शर्मनाक बात तो यह है कि इस कांड का मुख्य आरोपी उसी पार्टी से जुड़ा हुआ है, जो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ है और उसकी मुख्यमंत्री एक महिला, यानी ममता बनर्जी हैं। 
 
यह घटना 25 जून को शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच की बताई जा रही है। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई इस वीभत्स घटना ने पिछले साल अगस्त में शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई बलात्कार और हत्या की भयावह यादें ताजा कर दीं। कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि हालिया घटना का मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है और विडंबना यह है कि वह अलीपुर पुलिस एवं सत्र न्यायालय में आपराधिक मामलों का वकील है।
 
पीड़िता की आपबीती : पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में आपबीती बताई। पीड़िता ने कहा- आरोपी ने मुझसे जबर्दस्ती करने की कोशिश की, मैंने इंकार किया और उसे धकेल दिया। लेकिन, फिर भी वह नहीं माना। मैं रोई, गिड़गिड़ाई, मैंने उनके पैर भी पकड़े और कहा कि मुझे जाने दें। मैंने यह भी कहा कि मेरा बॉयफ्रेंड है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। मुझे घबराहट होने लगी, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। मैंने उनसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मुझसे जबर्दस्ती की। वे मुझे जबर्दस्ती गार्ड रूम में ले गए और मेरे साथ गैंगरेप किया। 
 
छात्रा ने शिकायत में आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने उस पर शादी के लिए भी दबाव बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे धमकी दी कि शिकायत करने पर वह उसे नुकसान पहुंचाएगा और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसा देगा। आरोपी ने पीड़िता के बॉयफ्रेंड को कॉलेज के अंदर बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी भी दी। 
 
क्या कहना है पुलिस का : पुलिस ने बताया कि कथित सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न की यह घटना 25 जून की शाम को कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय के बगल में भूतल पर एक गार्ड के कमरे के अंदर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता कुछ लोगों द्वारा बुलाए जाने के बाद कुछ शैक्षणिक फॉर्म भरने के लिए दोपहर बाद कॉलेज पहुंची थी।
 
पुलिस के मुताबिक कस्बा पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छात्रा को वहीं रुकने को कहा। शाम को छात्रा को कथित तौर पर कॉलेज के भूतल पर स्थित कमरे में ले जाया गया और आरोपियों ने रात करीब 10 बजे तक उसके साथ बलात्कार किया। हमने कमरे को सील कर दिया है और हमारे फॉरेंसिक विशेषज्ञ जल्द ही सबूत इकट्ठा करने के लिए वहां पहुंचेंगे। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सामूहिक बलात्कार के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने उत्पीड़न की मोबाइल फुटेज अपने पास रख ली थी और धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी से बात की, तो वे इसे इंटरनेट पर डाल देंगे। अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वीडियो फुटेज को अन्य नंबर पर भी भेजा गया था। पीड़िता की अनिवार्य मेडिकल जांच कराई जा रही है।
 
कॉलेज प्रशासन घटना से अनभिज्ञ : कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. नयना चटर्जी ने कहा कि मुख्य आरोपी को संस्थान के शासी निकाय द्वारा पारित एक प्रस्ताव के आधार पर अनुबंध के तहत पूरी तरह से अस्थायी नियुक्ति दी गई थी। डॉ. नयना चटर्जी ने कहा कि मुझे सुरक्षा गार्ड से सूचना मिली कि पुलिस ने हमारे कॉलेज के दो कमरों को सील कर दिया है। मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर हुआ क्या है। कांग्रेस और ‘ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन’ (एआईडीएसओ) के कार्यकर्ताओं ने दिन में कस्बा पुलिस थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहां से हटा दिया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में घुसपैठ पर लगेगी लगाम, हिमंत सरकार बनाएगी ये सख्‍त नियम