Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महादेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में 5 बाघों की संदिग्‍ध मौत, हड़कंप मचा, विभाग को जहर देने का अंदेशा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Suspicious death of 5 tigers in Mahadeshwar Wildlife Sanctuary

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 27 जून 2025 (16:44 IST)
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में स्थित माले महादेश्वर वन्यजीव अभयारण्य (Malai Mahadeshwara Wildlife Sanctuary) में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 बाघों की संदिग्‍ध मौत हो गई। पांचों बाघ मृत अवस्‍था में पाए गए। इनमें एक बाघिन और उसके चार शावक शामिल हैं। बाघों के अप्राकृतिक मौत पर दुख जताते हुए वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक के नेतृत्व वाली टीम को जांच के आदेश दिए हैं।
कैसे हुई बाघों की मौत : जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्य वन्य जीव अधिकारी को लिखित निर्देश जारी करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने जंगल में 5 बाघों की मौत को बहुत गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि ग्याम के वन क्षेत्र में बुधवार शाम को जब वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर रहे थे, तब इन बाघों की अप्राकृतिक मौत का पता चला।

जहर देने का अंदेशा : बताया जा रहा है कि वनकर्मियों को संदेह है कि बाघिन और उसके शावकों की मौत जहर के कारण हुई है। वन विभाग के मुताबिक बाघों की मौत के जगह से कुछ ही दूरी पर एक गाय का शव भी मिला है। वन विभाग ने एक बयान में कहा कि बाघों की मौत का कारण संदिग्ध है और पोस्टमार्टम के बाद सही कारण पता चलेगा।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या अपने पालतू जानवर के साथ एक बेड पर सोना है सही? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ