नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही और यह करीब 3 प्रतिशत टूट गया। इसके साथ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 2.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 777.40 रुपए पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 3.10 प्रतिशत लुढ़ककर 775.40 रुपए तक नीचे आया था। यह सूचीबद्ध होने के बाद शेयर का सबसे निचला स्तर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 2.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 776.50 रुपए पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,91,705.32 करोड़ रुपए रहा। एलआईसी के शेयर में पिछले पांच दिन से गिरावट जारी है। इस दौरान यह 7.12 प्रतिशत नीचे आ चुका है।
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी 17 मई को सूचीबद्ध हुई थी। कंपनी का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ था।(भाषा)