LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (22:46 IST)
नई दिल्ली। आप सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल में कभी नहीं बनी। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल से 'हजार गुना बेहतर' हैं।
 
सक्सेना ने इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में कहा कि मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती से हजार गुना बेहतर हैं। उपराज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में शामिली हुईं आतिशी की ओर देखकर यह टिप्पणी की।
 
आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच शासन तथा नौकरशाही पर नियंत्रण सहित कई मुद्दों को लेकर टकराव जारी है। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे केजरीवाल ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मांगेंगे।ALSO READ: दिल्ली में भीषण प्रदूषण, सीएम आतिशी ने की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा
 
सक्सेना ने अपने संबोधन में छात्राओं से कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक बातें होती हैं। पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरा है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी।
 
उन्होंने कहा कि चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेदभाव की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई।ALSO READ: आतिशी से जो बंगला खाली कराया था, वही दिल्ली की CM को आवंटित
 
केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। आतिशी ने पदभार संभालने के बाद अपने बगल में केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखी थी।
 
आतिशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 'आप' सरकार के कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। अमेरिका, कनाडा या ब्रिटेन का उदाहरण लें। उन्होंने मुफ्त शिक्षा व स्कूली शिक्षा प्रदान की और यही कारण है कि वे आज विकसित देश हैं।
 
आतिशी ने कहा- 10 वर्ष पहले जब हमने यहां सरकार बनाई थी तो हमने यही सपना देखा था। तब से हम अपने बजट का 25 प्रतिशत इस क्षेत्र में सुधार पर खर्च कर रहे हैं।(इनपुट भाषा)
 
Edited By : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखने की संभावना

J&K में आतंकवाद को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने दिया यह बयान

भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Weather Update : देश में 26 स्थानों पर पारा 43 डिग्री के पार, लू को लेकर IMD ने जताया यह अनुमान

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अगला लेख