Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जियो के मैथ्यू ओमन को पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला

हमें फॉलो करें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (12:13 IST)
Lifetime Achievement Award to Mukesh Ambani : भारत के दूरसंचार (telecom) क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी (Mukesh D. Ambani) को वॉयस एंड डेटा द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award) से नई दिल्ली में सम्मानित किया गया, वहीं वर्ष 2023 के लिए रिलायंस जियो इन्फोकॉम के प्रेसीडेंट मैथ्यू ओमन को 'पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया। देश में 5जी के तेज रोलआउट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ओमन को यह अवॉर्ड मिला।

 
मुकेश अंबानी की लीडरशिप की प्रशंसा : मुकेश अंबानी की लीडरशिप की प्रशंसा करते हुए मैथ्यू ओमन ने कहा कि वॉयस और डेटा द्वारा मुकेश धीरूभाई अंबानी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिए जाने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनकी लीडरशिप में कंपनी ने दूरसंचार, खुदरा, मीडिया और खेल क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है। आज की डिजिटल दुनिया में भारत की भूमिका क्रांतिकारी होगी। एक उद्योग और राष्ट्र के रूप में हमारा योगदान अद्वितीय रहेगा और यह सभी भारतीयों के लिए अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर होगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया