नई दिल्ली। सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की कर्मचारी भविष्य निधि के अंशधारकों के सार्वभौमिक खाता नंबर (यूएएन) को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए नई सुविधा शुरू की है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि इस नई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए 'उमंग मोबाइल ऐप' का इस्तेमाल करना होगा। यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधा के अतिरिक्त होगी।
उमंग ऐप पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए अंशधारक को अपना यूएएन नंबर लिखना होगा जिसके बाद उन्हें एक पासवर्ड उनके पंजीकृत फोन नंबर पर जारी किया जाएगा। इसका इस्तेमाल करते हुए वे यूएएन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ सकेंगे।
ईपीएफओ ने भविष्य निधि खाते में नामित का नाम जोड़ने या इसमें बदलाव करने के लिए 'ई नॉमिनी' सुविधा शुरू की है। यह सुविधा ईपीएपीओ यूनीफाईड पोर्टल पर उपलब्ध है। इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए अंशधारकों को अपने नियोक्ता की सहमति की जरूरत नहीं होगी। (वार्ता)