Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Live : ऋषिकेश में पीएम मोदी बोले, मजबूत सरकार से आतंकी साफ

हमें फॉलो करें Live : ऋषिकेश में पीएम मोदी बोले, मजबूत सरकार से आतंकी साफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (07:48 IST)
11 april updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। पल पल की जानकारी...


12:33 PM, 11th Apr
पीएम मोदी ने कहा...
-आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को ​पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है। 
-जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे।
-आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। 
-भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। 
-सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही है। आज रायफल से लेकर लड़ाकू विमान तक स्वदेशी है।
-पहले बुलेटप्रूफ जैकेट की कमी थी, आज सैनिकों के पास सभी सुविधाएं।

08:55 AM, 11th Apr
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देती हूँ। रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूँ कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें।'

07:56 AM, 11th Apr
ईद-उल-फितर के मौके पर देशभर में लोगों ने नमाज अदा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरे एक महीने तक लोग रोज़ा रखते हैं और रोजे के साथ-साथ इबाबत भी करते हैं। मैं ईद के मौके पर सभी देशवासियों और दुनिया भर के लोगों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं।

07:51 AM, 11th Apr
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर। पुलिस और सेना द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी से चुनाव लड़ेंगे राहुल या प्रियंका, कांग्रेस नेता ने दिए संकेत