दर्दनाक दास्तां! सीमा पर मौत से कम नहीं जिंदगी...

सुरेश एस डुग्गर
जम्मू फ्रंटियर के सीमांत गांवों से, 18 अगस्त। सीमा के गांवों में जिंदगी और मौत के बीच कोई अंतर नहीं है। अगर मौत पाक गोलीबारी देती है तो पलायन भी जिंदगी नहीं देता। 
 
कोई फासला भी नहीं है यहां जिंदगी और मौत के बीच। अभी आप खड़े हैं और अभी आप कटे हुए वृक्ष की तरह धराशायी भी सकते हैं। आपको गिराने के लिए सीमा के उस पार से मौत बरसाई जाती है। खेतों में जाना या फिर नित्यकर्म के लिए खेतों का इस्तेमाल तो भूल ही जाइए। घरों के भीतर भी बाथरूम का इस्तेमाल डर के कारण लोग नहीं करते। ऐसा इसलिए कि कहीं गोली दीवार को चीर कर आपके शरीर में घुस गई तो आपकी क्या स्थिति होगी।
 
यह सच है, प्रतिदिन लोग मौत का सामना कर रहे हैं। रात को जमीन पर सोने के बजाय खड्डे में सोने पर मजबूर हैं सीमावासी। हालांकि अब वहां भी खतरा बढ़ा है। मोर्टार के इस्तेमाल के उपरांत खड्डे में ही कहीं दफन न हो जाएं इसी डर से रात कहीं तथा दिन कहीं और काटने का प्रयास कर रहे हैं उन गांवों के लोग यहां पाक गोलाबारी ने जिंदगी और मौत के बीच के फासले को कम कर दिया है।
 
एलओसी पर तो 1947 के पाकिस्तानी हमले के उपरांत ही जिंदगी और मौत के बीच फासला कम होने लगा था और आज 70 सालों के उपरांत वहां के निवासी आदी हो गए हैं। जम्मू फ्रंटियर की जनता के लिए भी यह सब नया नहीं है।  वे भी अब इसके अभ्यस्त होने लगे हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण वे अभी भी इसी धोखे में हैं कि पाकिस्तान यह सब करना छोड़ देगा।
 
परंतु सैनिकों को विश्वास नहीं है। ‘पाकिस्तान इसे वर्किंग बाउंड्री कहने लगा है 1995 के बाद से, तो वह कैसे ऐसा करेगा,’ अब्दुल्लियां सीमा चौकी पर हथियारों की सफाई में जुटे सूबेदार ने कहा था। उसकी प्लाटून को सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सहायता के लिए तैनात किया गया था। वैसे एक अन्य अधिकारी के शब्दों में: ‘अब तो एलओसी और आईबी में कोई खास अंतर नहीं रह गया है सिवाय नाम के। गोली वहां भी चलती है यहां भी। मोर्टार यहां भी चल रहे हैं वहां भी।’
 
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौत का खेल वर्ष 1995 में आरंभ हुआ था। जब भारत सरकार ने आतंकियों की घुसपैठ तथा हथियारों की तस्करी को रोकने की खातिर इस 264 किमी लंबी सीमा पर तारबंदी करने की घोषणा की तो पाकिस्तान चिल्ला उठा। उसकी चिल्लाहट में सिर्फ स्वर ही नहीं था बल्कि बंदूक की गोलियों की आवाज भी थी। नतीजतन मौत बांटने का जो खेल जुलाई 95 में आरंभ हुआ वह अब जिंदगी और मौत के बीच के फासले को और कम कर गया है।
 
मौत तथा जिंदगी के बीच का फसला दिनोदिन कम होता गया। अब तो स्थिति यह है कि दोनों के बीच मात्र कुछ इंच का फासला रह गया है अर्थात दोनों सेनाएं आमने-सामने आ खड़ी हुई हैं। हालांकि इस मौत से बचने की खातिर नागरिक पलायन का रास्ता तो अख्तियार कर रहे हैं, लेकिन वे वापस लौटकर भी आते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर सीमा पर पाक गोलीबारी उनके लिए मौत का सामान तैयार करती है तो पलायन करने पर सरकारी अनदेखी उन्हें भूखा रहने पर मजबूर करती है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की जीत को उद्धव ठाकरे ने बताया सुनामी

बुधनी में BJP प्रत्याशी रमाकांत भार्गव विजयी, पार्टी का कब्जा बरकरार

Rajasthan: BJP ने 7 में से 5 सीटों पर हासिल की जीत, BAP के खाते में 1 सीट

अगला लेख