कश्मीर के कई हिस्सों में सेना ने चलाया तलाशी अभियान

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने अब कश्मीर बार्डर पर केरन सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर मोर्चा खोला है। पाक सेना द्वारा की गई गोलीबारी और गोलाबारी में एक भारतीय जवान की मौत हो गई है तथा तीन अन्य जख्मी सैनिक अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस बीच सेना ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए कश्मीर के कई इलाकों में तलाशी अभियान भी छेड़ा है।
 
पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का जरूरी और समुचित जवाब दिया जा रहा है।
 
पहले सेना के अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। घटना में एक सैनिक घायल हुआ है। घायल हुए जवान को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
 
इस बीच कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सेना के जवानों द्वारा कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सेना के जवानों द्वारा ये कार्रवाई उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर के जिलों में की जा रही है। 
 
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के जिले बड़गाम और उत्तरी कश्मीर के जिले बांदीपोरा में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स के बाद सेना के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवान शामिल हैं। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना के द्वारा आतंकी मौजूदगी के इनपुटों के बाद दक्षिण कश्मीर के भी कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा शोपियां जिले के कुछ गांवों में तलाशी अभियान की कार्रवाई की गई थी।
Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

यूपीआई से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों तक अगस्त में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या होगा आप पर असर?

अनिल अंबानी की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने पूछताछ के लिए 5 अगस्त को किया तलब

LIVE: अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित, जानिए क्या है वजह?

नीतीश कुमार का बड़ा एलान, गार्ड, रसोइयों और अनुदेशकों का वेतन बढ़ा

Weather Update: दिल्ली NCR समेत अनेक राज्यों में होगी मूसलधार बारिश, IMD का अलर्ट

अगला लेख