कश्मीर के कई हिस्सों में सेना ने चलाया तलाशी अभियान

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने अब कश्मीर बार्डर पर केरन सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर मोर्चा खोला है। पाक सेना द्वारा की गई गोलीबारी और गोलाबारी में एक भारतीय जवान की मौत हो गई है तथा तीन अन्य जख्मी सैनिक अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस बीच सेना ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए कश्मीर के कई इलाकों में तलाशी अभियान भी छेड़ा है।
 
पाकिस्तानी सैनिकों ने आज जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी का जरूरी और समुचित जवाब दिया जा रहा है।
 
पहले सेना के अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। घटना में एक सैनिक घायल हुआ है। घायल हुए जवान को गंभीर हालत में हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
 
इस बीच कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सेना के जवानों द्वारा कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सेना के जवानों द्वारा ये कार्रवाई उत्तरी कश्मीर और मध्य कश्मीर के जिलों में की जा रही है। 
 
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के जिले बड़गाम और उत्तरी कश्मीर के जिले बांदीपोरा में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स के बाद सेना के जवानों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवान शामिल हैं। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी सेना के द्वारा आतंकी मौजूदगी के इनपुटों के बाद दक्षिण कश्मीर के भी कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा शोपियां जिले के कुछ गांवों में तलाशी अभियान की कार्रवाई की गई थी।
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख