एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने फिर बरसाए गोले

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के दक्षिण हिस्से में आज शाम आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया। हमले में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। इस बीच पाक सेना ने एलओसी के कई इलाकों में गोलों की बरसात को जारी रखा।
 
बताया जा रहा है ग्रेनेड हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक इलाके में किया गया। घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इस बीच पाक सेना ने एलओसी के कई इलाकों में गोलों की बरसात को जारी रखा। भारतीय पक्ष ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
 
एसएसपी श्रीनगर ने बताया कि एक बदमाश ने ग्रेनेड फेंका, लेकिन वह उसके पास ही फट गया और वह खुद ही जख्मी हो गया। इस हमले में निशाने पर सीआरपीएफ के जवान थे। जिस समय ग्रेनेड हमला किया गया उस समय सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश हुई।
 
दूसरी ओर पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के करीब आज छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसमें भारतीय सेना के लिए काम करने वाले दो कुली जख्मी हो गए। 
 
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के निकट पुंछ सेक्टर में आज सुबह करीब पौने बारह बजे छोटे और स्वचालित हथियारों से अकारण अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
 
उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी और माकूल जवाब दिया। उनके मुताबिक 11:55 बजे गोलीबारी रुक गई। इससे पहले चार सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के देगवार और मलदालयन इलाकों में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

विक्रम सम्वत् : प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास का उत्सव

किस मुद्दे का राहुल गांधी ने किया विरोध, PM मोदी को लिखा पत्र

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

अगला लेख