सीमा पर पाकिस्तान का रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने जम्मू फ्रंटियर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक पूर्व सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। इस बीच सुरक्षाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि सीमा पार लांचिंग पैडों पर आतंकी एक बार फिर घुसपैठ के लिए जुटने लगे हैं और उन्हें अंदेशा है कि रिटायर्ड पाकिस्तानी फौजी कहीं रेकी के लिए न आया हो।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल शाम दबोचे गए घुसपैठिए की पहचान सियालकोट के पसरूर तहसील में गंडयाल गांव के रहने वाले मोहम्मद (65) के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि वह पाकिस्तान सेना से सेवानिवृत्त है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रामगढ़ सेक्टर में बाड़ के नजदीक पाकिस्तान की तरफ कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं और उन्होंने कुछ चक्र गोली चलाईं। अधिकारी ने बताया कि कोहरे और पेड़-पौधों के कारण दृश्यता का स्तर कम था।
 
उन्होंने बताया कि बाद में, करीब एक बजे रात में कुछ दूरी पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सीमा की बाड़ के सामने एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिए को आत्मसमर्पण करने के लिए विवश किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
इस बीच सुरक्षाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि आतंकी अब फिर से सीमा पार लांचिंग पैड पर एकत्रित होने लगे हैं। खबरों के मुताबिक सीमा पार आतंकी संगठनों के प्रमुख और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मिलकर भारी तादाद में आतंकी घुसपैठियों को सीमा पार करवाने की तैयारी कर ली है।
 
उल्लेखनीय है कि बर्फबारी के समय में आतंकी घुसपैठ की वारदात बढ़ जाती हैं। इसी के मद्देनजर अब बिलों में दुबके आतंकी एक बार फिर से लांचिंग पैडों पर जमा होने लगे हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों को लांचिंग पैडों से हटाकर कराकर टेरर कैंपों में भेजा गया था। अब सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी है।
 
मालूम हो कि एलओसी से 4.5 किलोमीटर दूर ये लांचिंग पैड हैं। खबरों के मुताबिक, एलओसी के पार करीब 42 लांचिंग पैड पर ये आतंकी देखे गए हैं। पाक सेना की मदद से लांचिंग पैड पर आतंकियों को फिर पहुंचाया गया है।
 
बताया जाता है कि सीमा पार करीब 42 लांचिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं। नौशहरा, केरन में सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकी देखे गए हैं। साथ ही टंगधार, रामपुर में भी सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इन आतंकियों को सैन्य शिविरों से निकालकर पाक सेना सीमा पर अपनी पोस्टों पर ले आई है और यहां से ही इन्हें घुसपैठ करने के लिए भेजे जाने की पूरी तैयारी है। आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है।
 
सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी हाल ही में इस्लामाबाद में आतंकी संगठनों और आईएसआई के अधिकारियों की बैठक में घुसपैठ के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पहाड़ों व नालों में बर्फ गिरने से पहले घुसपैठ में तेजी लाई जाए और जल्द आतंकियों को सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में पहुंचाया जाए। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी अब आतंकियों के सीमा पार करने के प्रयास को लेकर सीमा पर चौकसी को और भी कड़ा कर दिया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गुजरात के कच्‍छ में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से ज्‍यादा की तीव्रता, लोगों में दहशत

Maharashtra Election : मुंबई में जेपी नड्डा बोले- राजग ने तैयार की राजनीति की नई संस्कृति

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

UP में उपचुनाव के लिए खत्म हुआ प्रचार, 20 नवंबर को होगा मतदान

अगला लेख