सीमा पर पाकिस्तान का रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

सुरेश डुग्गर
श्रीनगर। सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने जम्मू फ्रंटियर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तान के एक पूर्व सैन्यकर्मी को गिरफ्तार किया है। इस बीच सुरक्षाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि सीमा पार लांचिंग पैडों पर आतंकी एक बार फिर घुसपैठ के लिए जुटने लगे हैं और उन्हें अंदेशा है कि रिटायर्ड पाकिस्तानी फौजी कहीं रेकी के लिए न आया हो।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल शाम दबोचे गए घुसपैठिए की पहचान सियालकोट के पसरूर तहसील में गंडयाल गांव के रहने वाले मोहम्मद (65) के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि वह पाकिस्तान सेना से सेवानिवृत्त है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रामगढ़ सेक्टर में बाड़ के नजदीक पाकिस्तान की तरफ कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं और उन्होंने कुछ चक्र गोली चलाईं। अधिकारी ने बताया कि कोहरे और पेड़-पौधों के कारण दृश्यता का स्तर कम था।
 
उन्होंने बताया कि बाद में, करीब एक बजे रात में कुछ दूरी पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सीमा की बाड़ के सामने एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी। अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिए को आत्मसमर्पण करने के लिए विवश किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
इस बीच सुरक्षाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि आतंकी अब फिर से सीमा पार लांचिंग पैड पर एकत्रित होने लगे हैं। खबरों के मुताबिक सीमा पार आतंकी संगठनों के प्रमुख और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मिलकर भारी तादाद में आतंकी घुसपैठियों को सीमा पार करवाने की तैयारी कर ली है।
 
उल्लेखनीय है कि बर्फबारी के समय में आतंकी घुसपैठ की वारदात बढ़ जाती हैं। इसी के मद्देनजर अब बिलों में दुबके आतंकी एक बार फिर से लांचिंग पैडों पर जमा होने लगे हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों को लांचिंग पैडों से हटाकर कराकर टेरर कैंपों में भेजा गया था। अब सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की हलचल फिर बढ़ी है।
 
मालूम हो कि एलओसी से 4.5 किलोमीटर दूर ये लांचिंग पैड हैं। खबरों के मुताबिक, एलओसी के पार करीब 42 लांचिंग पैड पर ये आतंकी देखे गए हैं। पाक सेना की मदद से लांचिंग पैड पर आतंकियों को फिर पहुंचाया गया है।
 
बताया जाता है कि सीमा पार करीब 42 लांचिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं। नौशहरा, केरन में सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकी देखे गए हैं। साथ ही टंगधार, रामपुर में भी सीमा पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है। इन आतंकियों को सैन्य शिविरों से निकालकर पाक सेना सीमा पर अपनी पोस्टों पर ले आई है और यहां से ही इन्हें घुसपैठ करने के लिए भेजे जाने की पूरी तैयारी है। आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है।
 
सेना के सूत्रों के मुताबिक अभी हाल ही में इस्लामाबाद में आतंकी संगठनों और आईएसआई के अधिकारियों की बैठक में घुसपैठ के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पहाड़ों व नालों में बर्फ गिरने से पहले घुसपैठ में तेजी लाई जाए और जल्द आतंकियों को सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में पहुंचाया जाए। भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी अब आतंकियों के सीमा पार करने के प्रयास को लेकर सीमा पर चौकसी को और भी कड़ा कर दिया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

स्पेन के मैड्रिड में इंवेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में निवेशकों से बोले CM, MP में आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

अगला लेख