लोकसभा में मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर मुलायम ने जताई नाराजगी

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2017 (17:14 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के प्रश्नों पर संबंधित मंत्रियों के लंबे उत्तरों पर बुधवार को सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने नाराजगी दिखाई।
 
प्रश्नकाल में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी अपने मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दे रहे थे। उनके उत्तर के बाद मुलायम ने कहा कि यहां प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे हैं या भाषण हो रहा है। हर प्रश्न पर लंबे चौड़े भाषण हो रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं 7 बार विधानसभा का सदस्य रहा हूं और संसद सदस्य भी हूं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी कहा कि वे पहले ही सदस्यों और मंत्रियों को संक्षिप्त प्रश्न पूछने और संक्षिप्त ही उत्तर देने के लिए कह चुकी हैं। स्पीकर पहले भी प्रश्नकाल में सांसदों और मंत्रियों से अपने प्रश्न और उत्तर संक्षिप्त रखने को कहती रही हैं ताकि अधिक से अधिक सदस्यों के प्रश्न लिए जा सकें।
 
गौरतलब है कि मुलायम पहले भी सदन में प्रश्नकाल में मंत्रियों द्वारा लंबे उत्तर देने पर नाराजगी जताते रहे हैं। पिछले साल 5 मई को जब प्रश्नकाल के दौरान उर्जा मंत्री पीयूष गोयल तापीय विद्युत संयंत्रों में पानी की कमी से संबंधित प्रश्न का उत्तर विस्तार से दे रहे थे तब भी सपा नेता मुलायम ने लंबे जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि प्रश्नकाल में 'हां' या 'ना' में जवाब होने चाहिए और उत्तर छोटे होने चाहिए। (भाषा)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख