शिवराज सिंह की अध्यक्षता में गठित होगा किसान समूह

Webdunia
रविवार, 17 जून 2018 (22:24 IST)
नई दिल्ली। वर्ष 2022 तक किसानों की आदमनी दुगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने के मद्देनजर नीति आयोग ने आज कहा कि खेती से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय समूह का गठन किया जाएगा।
नीति आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक के बाद आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार आयोग में एक समूह का गठन किया जाएगा। यह समूह फसल से पहले और फसल के बाद की समस्याओं का विस्तृत अध्ययन करके अपने सुझाव देगा। यह समूह मनरेगा को कृषि से जोड़ने के तौर तरीके सुझाएगा।



उन्होंने बताया कि समूह का गठन  चौहान की अध्यक्षता में होगा जबकि बिहार, सिक्किम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होंगे। यह समूह कृषि और मनरेगा के विषयों पर मिलकर एकीकृत नीति के लिए अपनी सिफारिशें देगा।

कुमार ने एक सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बैठक में भाग लेने के लिए कई बार आमंत्रण तथा पत्र भेजे गए लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। नीति आयोग ने केजरीवाल के उस ट्वीट को भी गलत बताया जिसमें कहा गया था कि संचालन परिषद की बैठक में केजरीवाल के स्थान पर दिल्ली के उप राज्यपाल हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों से संबंधित सुझाव दिए। नीति आयोग इस सुझावों पर विचार करेगा और इन्हें क्रियान्वयन में समाहित करने का प्रयास करेगा। बैठक में वर्ष 2022 तक किसानों की आदमनी दुगुनी करने, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल लेन- देन और कौशल विकास तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के समारोह पर चर्चा की गई। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप फिर भारत पर भड़के, टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी, कहा- रूस से तेल खरीदकर कमाता है भारी मुनाफा

आपके शहर में भी हो सकता है! पुलिस ने जारी किया अलर्ट, भूलकर भी न करें ये काम

मैं बनूंगा प्रेमानंद! साधु बनने के लिए घर से भागा 13 साल का लड़का

रशियन लड़कियों को भारी पड़ा यूक्रेन का ड्रोन अटैक का वीडियो बनाना, हमले के बाद विस्फोट को कर रही थीं शूट

देश में लॉन्च हो रहा है नया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन SIF! जानें SIP से कैसे है अलग और कौन कर सकता है निवेश

सभी देखें

नवीनतम

तेजस्वी यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, 2 वोटर ID कार्ड को लेकर कार्रवाई की मांग

MP : कांवड़ यात्रा के दौरान रेलवे के तार से छू गया झंडा, करंट लगने से 4 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

SpiceJet का कर्मचारी बोला- सैन्य अधिकारी ने घूंसे और थप्पड़ मारे, मैं तो बस अपना...

भाजपा विधायकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, AAP ने 'संघर्षविराम' के समय पर सवाल उठाए

Delhi : डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी का भारत ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा

अगला लेख