rashifal-2026

मुख्तार अंसारी अवधेश राय हत्याकांड में दोषी, 32 साल पहली थाने से 50 मीटर दूर हुई थी हत्या

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2023 (12:19 IST)
Mukhtar Ansari News : वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने सोमवार को अवधेश राय हत्याकांड में मुख्‍तार अंसारी को दोषी करार दिया। उन्हें दोपहर 2 बजे सुजा सुनाई जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त 1991 को पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की घर के बाहर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 32 साल पहले चेतगंज थाने से 50 मीटर दूर हुए इस हत्याकांड से हड़कंप मच गया था। 
 
बीते एक साल में मुख्तार अंसारी को 4 मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है। इनमें गैंगस्टर व अन्य मामले हैं।

मुख्‍तार के बाहुबली से नेता बनने की कहानी : मुख्‍तार अंसारी 5 बार विधायक चुने गए। इनमें से 4 बार वो मऊ से लगातार विधायक रहे हैं। एक बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर, 2 बार निर्दलीय और एक बार खुद की बनाई पार्टी कौमी एकता दल से।
 
मुख्‍तार अंसारी ने राजनीति की शुरुआत छात्र रहते हुए की लेकिन जनप्रतिनिधि बनने से पहले उनकी पहचान एक दबंग या माफिया के रूप में हो चुकी थी। 1988 में पहली बार उनका नाम हत्या के एक मामले में आया। हालांकि इस मामले में उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत पुलिस नहीं जुटा पाई लेकिन इस घटना से मुख्‍तार अंसारी चर्चा में आ गए।
 
मुख्‍तार अंसारी पर आरोप है कि वो गाजीपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के सैकड़ों करोड़ रुपए के सरकारी ठेके आज भी नियंत्रित करते हैं।
 
1995 में मुख्तार अंसारी ने राजनीति की मुख्यधारा में कदम रखा। 1996 में वो मऊ सीट से पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए। उसी समय माफिया ब्रजेश सिंह से मुख्‍तार अंसारी के गुट के टकराव की भी खासी चर्चा रहीं।
 
बताया जाता है कि अंसारी के राजनीतिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए ब्रजेश सिंह ने बीजेपी नेता कृष्णानंद राय के चुनाव अभियान का समर्थन किया। राय ने 2002 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहम्मदाबाद से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को हराया था।
 
बाद में कृष्णानंद राय की हत्या हो गई और उसमें मुख्‍तार अंसारी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया। कृष्णानंद राय की हत्या के सिलसिले में उन्हें दिसंबर 2005 में जेल में डाला गया था, तब से वो बाहर नहीं आए हैं। उन पर हत्या, अपहरण, फिरौती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इंडिगो के विमान को बम की धमकी, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण बना साइलेंट किलर, पराली नहीं है जहरीली हवा की असली वजह

व्हाइट हाउस ने जारी की डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट, कैसा है अमेरिकी राष्‍ट्रपति का स्वास्‍थ्य?

अचानक इंदौर के दयालबाग स्थित आश्रय स्थल पहुंचे मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ली सुविधाओं की जानकारी

Sanchar Saathi App क्या है और सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों क्यों दिया आदेश, कैसे रुकेंगे साइबर क्राइम

अगला लेख