'महाराष्ट्र बंद' के दौरान मुंबई, ठाणे और पुणे में हिंसक प्रदर्शन...

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2018 (20:50 IST)
मुंबई। भीमा कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रम के बाद भड़की हिंसा के विरोध में आहूत महाराष्ट्र बंद ने आज हिंसक रूप ले लिया। मुंबई, थाणे, और पुणे में हिंसक प्रदर्शन हुए। महाराष्ट्र बंद की वजह से शहर में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुए। भारतीय रिपब्लिक पार्टी बहुजन महासंघ नेता और दलित आइकॉन बी आर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था। हालांकि बंद शाम 5 बजे वापस ले लिया गया।


प्रकाश अंबेडकर ने राज्य सरकार पर दो दिन पहले पुणे जिले के भीमा कोरेगांव गांव में हिंसा रोकने में ‘विफल’ रहने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिटी बसों पर हमला किया, उपनगरीय लोकल सेवाओं को रोक दिया और शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। इससे मुंबई में जनजीवन प्रभावित हुआ।

दलित समुदाय के लोगों ने उपनगरीय चेम्बूर, घाटकोपर, कामराज नगर, विक्रोली, दिंडोशी, कांदिवली, जोगेश्वरी, कालानगर और माहिम में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सैकड़ों प्रर्दशनकारियों ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे को अवरूद्ध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। शहर और उपनगरीय इलाकों में प्रदर्शनों को देखते हुए वाहनों की सुचारू आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने यातायात मार्गों में फेरबदल किया था।
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी हार्बर लाइन के गोवंडी, मानखुर्द और कुर्ला स्टेशनों पर पटरियों पर आ गए, जिसके चलते पनवेल, बेलापुर और वाशी की ओर की उपनगरीय सेवाओं को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। सेंट्रल लाइन के ठाणे, भांडुप, कांजुर मार्ग, विक्रोली और घाटकोपर स्टेशनों पर भी इस तरह के प्रदर्शनों के कारण लोकल की सेवाएं प्रभावित हुईं। सैकड़ों लोगों को पटरियों पर चलते हुए देखा गया। पश्चिमी लाइन पर प्रदर्शनकारियों ने नालासोपारा स्टेशन पर सेवाओं को बाधित किया। 

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कालानगर इलाका (बांद्रा), धारावी, कामराज नगर, संतोष नगर, दिंडोशी और हनुमान नगर इलाकों में नगर परिवहन सेवा ‘बेस्ट’ की 13 बसों को नुकसान पहुंचाया। मुंबई की जानी-मानी टिफिन सेवा प्रदाता ‘डब्बावाला’ ने आज अपनी सेवाएं नहीं दीं।

मुंबई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता ने बताया, ‘क्योंकि हमारे अधिकतर ग्राहकों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए हमने आज अपनी सेवाओं को निलंबित रखने का निर्णय किया है।’ मुंबई पुलिस ने शहर में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर आज नौ मामले दर्ज किये।

पुलिस ने बताया कि कल से 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुणे में पथराव की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सामान्य तौर पर बंद शांतिपूर्ण रहा। एक अधिकारी ने बताया कि पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड की बसों पर पथराव किया गया।

उन्होंने बताया कि कल से अब तक 42 बसों को क्षति पहुंचाई गई है। कुछ दलितों संगठनों ने मिलिंद एकबोटे के घर तक जुलूस निकालने का फैसला किया है। एकबोटे पर एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में हिंसा की ‘साजिश रचने’ और अत्याचार रोकथाम अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुणे पुलिस ने कल रात कहा था कि उन्हें गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ 31 दिसंबर को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान ‘उकसाने वाले’ भाषण देने की शिकायत मिली है। मेवाणी और खालिद ने भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह पर पुणे के शनिवार वाड़ा में आयोजित कार्यक्रम ‘एल्गार परिषद’ में हिस्सा लिया था।

इसी बीच दलित समूहों की ओर से बुलाई गई राज्यव्यापी बंद के कारण फिल्म और टेलीविजन उद्योग में भी कामकाज प्रभावित हुआ। कुछ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग बाधित हुई जबकि कुछ की शूटिंग एहतियाती तौर पर रद्द करनी पड़ी।

जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कुंडली भाग्य’, ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’ की शूटिंग क्रमश: अंधेरी और जोगेश्वरी में प्रभावित हुई। ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य किरदार निभाने वाले मनित जौरा ने बताया, ‘कुंडली भाग्य का सेट बहुत अधिक बाधित हुआ। सबकुछ बंद कर दिया गया है और वहां पथराव हो रहा है। हम लोगों में से कोई शूटिंग नहीं कर सका और हम अपने वैनिटी वैन के अंदर बंद हैं। हम आशा करते हैं कि परिस्थिति जल्द ठीक हो जाएगी।’

वहीं जी टीवी के एक अन्य शो ‘पिया अलबेला’ ने अपनी शूटिंग के समय में बदलाव किया है। उन्होंने सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक की शूटिंग की बजाय शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक शूटिंग का फैसला किया है। ऐसा किसी तरह की दिक्कत को टालने के लक्ष्य के साथ किया गया है।

स्टार प्लस चैनल के सूत्रों ने बताया, ‘स्टार प्लस के शो ‘नामकरण’, ‘इक्यावन’, ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ की शूटिंग रद्द कर दी गई है। वहीं शहर में हो रही घटनाओं को देखते हुए ‘दिल संभल जा जरा’ की शूटिंग जल्दी खत्म कर देनी पड़ी।’ हालांकि ‘डांस इंडिया डांस’, ‘वॉयस इंडिया किड्स’, ‘भाभी जी घर पर हैं!’ की शूटिंग सामान्य तरीके से चली।

इसी बीच अभिनेता-निर्माता संजय सूरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि महाराष्ट्र बंद के कारण ‘माई बर्थडे सांग’ की ट्रेलर की रिलीज की तारीख कल यानी चार जनवरी, 2018 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के एक गाने के लांच को भी रद्द कर दिया गया है।

मुंबई हवाईअड्डे पर 12 उड़ानें रद्द, 235 में देरी : दलित नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में बुलाए गए बंद के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ और 12 उड़ानें रद्द की गई जबकि 235 में देरी हुई। दुनिया भर के हवाईअड्डों पर उड़ानों की स्थिति पर नजर रखने वाले एक वेबसाइट के अनुसार छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर 182 उड़ानों की रवानगी और 53 का आगमन शाम करीब चार बजे तक टला रहा।

वेबसाइट के अनुसार रद्द हुई 12 उड़ानों में सात रवानगी की थीं जबकि पांच आने वाली उड़ानें थीं। संपर्क किए जाने पर मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘उड़ानें समय पर आ रही हैं और रवाना हो रही हैं।’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख