मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को उस समय पहली परीक्षा पास कर ली जब भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
वोटिंग के दौरान नार्वेकर को 164 मत मिले, जबकि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को 107 वोट हासिल हुए। MNS के विधायक ने जहां नार्वेकर का समर्थन किया जबकि समाजवादी पार्टी और ओवैसी की AIMIM के विधायकों ने किसी के पक्ष में वोट नहीं किया।
सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस ने नव निर्वाचित स्पीकर नार्वेकर को बधाई दी और उन्हें कुर्सी तक लेकर गए। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा।