Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र में काउंटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में काउंटिंग से ठीक पहले कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (11:58 IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर EVM को लेकर विपक्ष ने सवाल उठा दिए है। कांग्रेस ने चुनाव नतीजों से पहले ही एक बार फिर EVM की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठ खड़े करते हुए चुनाव आयोग से दखल की मांग की है। महाराष्ट्र विधानसभा में मतगणना से ठीक पहले महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ईवीएम से छेड़छाड़ का शक जाहिर किया है।

webdunia

अपने पत्र में थोराट ने ईवीएम को हैक करने की आंशका जाहिर करते हुए स्ट्रांग रुम में नेटवर्क जैमर लगाने की मांग की है। बालासाहेब थोराट ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की  जा रही है,आज देश के नागरिकों को डर लग रहा है कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की जा सकती है और इसे आसानी से मोबाइल और वायरलेस नेटवर्क से हैक किया जा सकता है। इसके लिए वोटिंग के साथ साथ काउंटिग के वक्त भी जैमर लगाया जाए।  थोराट ने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में मतगणना के दौरान हर राउंड का रिजल्ट शीट घोषित करने की.मांग की है। उन्होंने मांग की है कि मतगणना के दौरान रिटर्निग ऑफिसर गिनती के दौरान मौजूद सभी पार्टी के लोगों को लिखित में हर चरण की काउंटिंग की पूरी जानकारी दें। 
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने ईवीएम पर ऐसे समय सवाल खड़ा किया है जब सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। राज्य की सभी 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जा चुके है और गुरुवार 24 अक्टूबर को सभी सीटों पर एक साथ काउंटिंग होगी।
वोटिंग के बाद महाराष्ट्र में सभी एग्जिट पोल राज्य में भाजपा -शिवसेना गठबंधन की बड़ी जीत का दावा कर रहे है, वहीं एग्जिट पोल में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की हार  के साथ कांग्रेस की बुरी तरह से हार की भविष्यवाणी कर रहे है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस और NCP ने EVM पर कई सवाल खड़े किए थे।  ऐसे में कांग्रेस के ईवीएम को हैक करने या मुद्दा फिर से उठाने के बाद एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाकिर मूसा के वारिस को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, J&K के DGP ने बताई आतंकियों के खात्मे की कहानी