Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (15:19 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिका को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मलिक मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे हैं। 
 
एनसीपी के नेता मलिक के मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ चल रही थी। पूछताछ के बाद उन्हें 3 बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया। इस बीच, नवाब मलिक ने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। गिरफ्तारी के बाद मलिक को ईडी की टीम मेडिकल जांच के लिए ले गई। 
 
इससे पहले ईडी की टीम बुधवार सुबह मलिक के आवास पर पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ही दफ्तर ले गई। इसके बाद महाराष्‍ट्र की राजनीति में बवाल मच गया।  
 
शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने इसे सत्ता का दुरोपयोग बताते हुए भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। यह महाराष्‍ट्र का अपमान है। 
 
महाराष्‍ट्र के राकांपा प्रमुख और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को ईडी बगैर किसी नोटिस के पूछताछ के लिए साथ ले गई। उन्होंने पिछले दिनों कई भाजपा नेताओं को एक्सपोज किया था। अब उनसे बदला लिया जा रहा है। 
 
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर कहा, नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री है। जिस तरह से उन्हें ईडी घर से ले गई, यह महाराष्‍ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है।  
 
उल्लेखनीय है कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE Exam पर बड़ा फैसला, ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इंकार