Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिवसेना की बैठक में 3 प्रस्ताव पास, बाला साहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा एकनाथ शिंदे गुट (Live Updates)

हमें फॉलो करें शिवसेना की बैठक में 3 प्रस्ताव पास, बाला साहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा एकनाथ शिंदे गुट  (Live Updates)
, शनिवार, 25 जून 2022 (15:34 IST)
मुंबई। महाराष्‍ट्र में जारी सियासी संकट अब कानूनी जंग में तब्दिल होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि विधानसभा में शक्ति परीक्षण करेंगे। आज डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल 16 बागी विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी कर सकते हैं वहीं एकनाथ शिंदे गुट भी डिप्टी स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव ला सकता है। मामले से जुड़ी हर जानकारी... 

-शिवसेना की बैठक में 3 प्रस्ताव पास
-शिवसेना के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे बागी विधायक
-शिवसेना के सभी फैसले उद्धव ठाकरे लेंगे।
-बाला साहेब के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा एकनाथ शिंदे गुट
-मुंबई में किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए धारा 144 लागू। 
-धारा 144 के बाद भी आदित्य ठाकरे को मिली मुंबई में सभा की इजाजत।
-शिंदे कैंप ने बनाया नया दल, नाम दिया- 'शिवसेना बालासाहेब'
-शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे समेत कई बड़े नेता शामिल। बैठक में मुद्दा बालासाहेब की विरासत को लेकर रहा। 
-मीडिया खबरों के अनुसार, एकनाथ शिंदे के गुट का नाम बाला साहेब ठाकरे गुट होगी।
-अमरावती सांसद नवनीत राणा की अमित शाह से उन विधायकों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने की अपील, जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो... मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं। 
-शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे ने कहा, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उनके कार्यालय पर भी हमला होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
-पुणे पुलिस पीआरओ ने कहा, तानाजी सावंत के कार्यालय में राजनीतिक संकट और तोड़फोड़ के बीच, पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया और सभी पुलिस स्टेशनों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा।
-शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर पर हमला
-पुणे में तानाजी सावंत के दफ्तर पर शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़
-एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में सुरक्षा बढ़ाई गई। 30 जून तक भीड़, नारेबाजी की इजाजत नहीं।
-एकनाथ शिंदे गुट शाम 4 बजे करेगा शक्ति प्रदर्शन।
-संजय राउत बोले- शिवसेना को कोई हाईजैक नहीं कर सकता।
-10 विधायकों से हमने फोन पर बात की, बगावत करने वाले अब अपने विधायक बचाएं।
-ये विधायक जब भी मुंबई आएंगे हमारे साथ होंगे।
-एकनाथ शिंदे दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे। कहा-कोई भी राष्ट्रीय दल मेरे संपर्क में नहीं।
-महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का बयान, शिवसेना की मौजूदा स्थिति से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं। भाजपा सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार अपने आप गिर जाएगी।
-महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे आज शाम 6:30 बजे शिवसैनिकों को संबोधित करेंगे।
-आदित्य ठाकरे का दावा- शिंदे गुट के 50 प्रतिशत विधायक उनके संपर्क में
-उद्धव ठाकरे ने बुलाई शिवसेना की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, शरद पवार से भी करेंगे मुलाकात।
-महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज सुबह 11 बजे रामदास अठावले के साथ बैठक करेंगे।
ALSO READ: महाराष्ट्र में सरकार की लड़ाई में दलबदल कानून बनेगा गेमचेंजर?, जानें क्या कहता है पूरा कानून
-महाराष्ट्र विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने शिवसेना की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें पार्टी ने अपने 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इन विधायकों को शनिवार को नोटिस जारी किया जा सकता है।
-डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को हटाने के लिए प्रस्ताव ला सकता है शिंदे गुट। इस पर 46 विधायकों के हस्ताक्षर होंगे। 
- शिवसैनिकों द्वारा हिंसा फैलाने के डर से मुंबई में हाईअलर्ट जारी किया गया है। शिवसैनिकों ने शुक्रवार को भी कई स्थानों पर तोड़फोड़ की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागी नेता तानाजी सावंत के दफ्तर पर शिवसैनिकों का हमला