शिवसैनिक भड़के, बागी विधायकों के पोस्टर फाड़े (Live Updates)

Webdunia
शुक्रवार, 24 जून 2022 (17:19 IST)
मुबंई। महाराष्‍ट्र में सियासी संकट में नया मोड़ आ गया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की अपील की। वहीं असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा, इसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे। महाराष्‍ट्र में सियासी संग्राम से जुड़ी हर जानकारी...

-महाराष्ट्र में शिवसैनिक भड़के। गुवाहाटी पहुंचने वाले शिवसेना विधायक दिलीप लांडे के पोस्टर फाड़े। बागी विधायकों से जुड़े अन्य स्थानों पर भी तोड़फोड़।
-एनसीपी नेता शरद पवार, अजित पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मातोश्री में बातचीत जारी। मातोश्री के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक जुटे। 
-एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने कहा- हम सब उद्धवजी के साथ खड़े हैं। जनता उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी के साथ खड़ी है, हम सब साथ हैं। महाविकास अघाड़ी का टूटना असंभव है। मोदी जी की केंद्र सरकार से हम कहना चाहते हैं कि महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है, ना ही झुकेगा।
-बैठक में महाराष्ट्र CM ने कहा कि मैं सत्ता का लालची नहीं हूं। जो लोग कहते थे हम मर जाएंगे, लेकिन शिवसेना को कभी नहीं छोड़ेंगे, आज भाग गए। बागी विधायक शिवसेना को तोड़ना चाहते हैं अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें बालासाहेब और शिवसेना का नाम लिए बिना लोगों के बीच जाना चाहिए।
-जहां भी गैर BJP सरकार हैं वहां उस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाता। जो भी सरकारें चुनकर आईं और जो स्थिर सरकार हैं उनकी स्थिरता को खत्म कर खुद की (भाजपा की) सरकार बनाने की कोशिश होती है। BJP हर कीमत देने को तैयार है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं। 
-आदित्य ठाकरे का बागी विधायकों पर हमला, अपने लोगों को धोखा दिया 
-पहले भी शिवसेना से गद्दारी की। प्राइस टैग लगाकर चले गए।
-सत्ता आती जाती रहती है। लोग काम का समर्थन करते हैं।
-एकनाथ शिंदे का दावा अब उन्हें शिवसेना के कुल 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है।
-शिवसेना के एक और विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी पहुंचे।
-शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने उनका समर्थन कर रहे विधायकों की बैठक की गुवाहाटी में अध्यक्षता की।
-शिंदे ने दावा किया कि शिवसेना के 40 नेताओं सहित 50 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं।
-शिवसेना के नेता एवं मंत्री आदित्य ठाकरे मुंबई में पार्टी के जिला प्रमुखों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए।
-उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों को संदेश, शाखा प्रमुख अपने इलाकों में बैठक करें।
-नगर सेवक लोगों से मिलें और बात करें।
-उद्धव ने कहा, शिवसेना के लिए मरने की बात कहने वाले भाग गए।
-बागी विधायक शिवसेना तोड़ना चाहते हैं।
-मातोश्री से शिवसेना भवन के लिए निकले आदित्य ठाकरे, दिखाया विक्ट्री साइन
-एकनाथ शिंदे होटल से कामाख्‍या मंदिर के लिए निकले।
-एकनाथ शिंदे गुट को बड़ा झटका, अजय चौधरी बने सदन के नेता
-डिप्टी स्पीकर ने लगाई अजय चौधरी के नाम पर मुहर
-NCP प्रमुख शरद पवार से अजीत पवार और जयंत पाटिल की मुलाकात।
-शरद पवार से मुलाकात के बाद संजय राउत का बड़ा बयान, हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार।
-राउत ने कहा, बागियों ने बहुत गलत कदम उठाया। हम हार मानने वाले लोग नहीं।
-बातचीत के सारे रास्ते बंद, अब जो होगा विधानसभा में होगा। हमारे पास बहुमत, हम जीतेंगे।
-उन्होंने कहा कि हमारा चैलेंज हैं कि सामने आइए।
-संजय राउत ने शरद पवार से की मुलाकात, आगे की रणनीति पर चर्चा।
-महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल भी बैठक में शामिल।
-विधानसभा उपाध्यक्ष आज कर सकते हैं चिट्ठी पर सुनवाई।
ALSO READ: संजय राउत बोले, केंद्रीय मंत्री की शरद पवार को धमकी, सरकार बचाई तो घर नहीं जाने देंगे
-संजय राउत का बड़ा बयान, पवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा महाराष्‍ट्र, पवार को धमकियां दी जा रही है।
-उन्होंने कहा कि शिवसेना एक महासागर, शिंदे गुट के पास सिर्फ कागजों पर ज्यादा संख्या।
-12 बागी विधायकों पर कार्रवाई होगी।
-महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसके पीछे भाजपा।
-8 और विधायकों के आज गुवाहाटी पहुंचने की संभावना। इनमें 5 निर्दलीय और 3 शिवसेना विधायक।
-उद्धव ठाकरे ने दोपहर 12.30 बजे बुलाई शिवसेना विधायकों की बैठक।
-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली दौरे पर, अमित शाह और जेपी नड्‍डा से कर सकते हैं मुलाकात।
-असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शरमा ने कहा कि शिवसेना विधायक असम में रुके हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं।
-शरद पवार ने कहा, शिवसेना में बगावत के पीछे भाजपा, अजीत पवार का बयान-अभी तक तो ऐसा दिखाई नहीं दिया।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?