भारत के बेहद लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पोती महिमा शास्त्री ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गईं। उन्होंने सिर्फ एक ट्वीट के नीचे ओएमजी यानी ओह माय गॉड लिखा था।
दरअसल, हाल ही में दिल्ली में हुए दंगों में मुद्दसिर नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मुद्दसिर के शव के साथ उसके पिता की एक तस्वीर पत्रकार राणा अयूब ने ट्विट कर शेयर की थी। राणा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि मेरा सर शर्म से झुक गया है।
इस ट्वीट को महिमा शास्त्री ने री-ट्वीट किया और ओह माय गॉड लिखकर हंसने वाला ईमोजी बनाया। जैसे ही यह ट्वीट और कमेंट लोगों ने देखा तो उन्होंने महिमा को निशाने पर लेकर ट्रोल कर डाला।
किसी ने लिखा कि आपको शर्म आना चाहिए, ऐसे कमेंट पर। तो किसी ने कहा कि एक बूढे आदमी के दुख का मजाक उड़ाते हुए शर्म आना चाहिए। एक यूजर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री यह देखकर बहुत गर्व महसूस कर रहे होंगे।
हालांकि महिमा शास्त्री का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं हैं। उन्होंने ट्विटर हैंडल के परिचय में खुद को लाल बहादुर शास्त्री की परपोती बताया है। कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की। जब यूजर्स को पता चला कि वे लाल बहादुर शास्त्री की बेटी है तो यह ट्वीट भी जमकर वायरल हुआ।