Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2024 में जम्मू-कश्मीर में हुए प्रमुख आतंकवादी हमले

हमें फॉलो करें 2024 में जम्मू-कश्मीर में हुए प्रमुख आतंकवादी हमले

सुरेश एस डुग्गर

Terrorist attacks in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में वर्ष 2024 में अब तक दर्जन भर से ज्यादा आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इन मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि कुछ सैनिक भी शहीद हुए। आइए जानते हैं 5 जनवरी, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ की घटनाएं... 
 
  • 5 जनवरी, 2024 : शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकवादी बिलाल अहमद भट मारा गया।
  • 12 जनवरी, 2024 : पुंछ में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
  • 18 जनवरी, 2024 : राजौरी के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में गश्त के दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी मारा गया और दो घायल हो गए।
  • 5 अप्रैल, 2024 : सुरक्षा बलों ने बारामुल्ला के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
  • 11 अप्रैल, 2024 : पुलवामा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया।
  • 4 मई, 2024 : आतंकवादियों ने पुंछ में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक वायु सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
  • 7 मई, 2024 : लश्कर-ए-तैयबा के वांछित आतंकवादी बासित डार सहित दो आतंकवादी कुलगाम में मुठभेड़ में मारे गए।
  • 3 जून, 2024 : निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलवामा में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी रियाज डार और रईस डार मारे गए।
  • 9 जून, 2024 : जम्मू के कटरा में शिव खोरी गुफा मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 9 नागरिकों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।
  • 11 जून, 2024 : भद्रवाह बानी रोड, भद्रवाह पर चत्तरगल्ला क्षेत्र में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें छह सैनिक घायल हो गए।
  • 12 जून, 2024 : डोडा जिले के गंडोह उप-मंडल में कोटा टॉप पर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक विशेष अभियान समूह का पुलिसकर्मी घायल हो गया।
  • 19 जून, 2024 : बारामुल्ला जिले के वाटरगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
  • 6 जुलाई, 2024 : कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी मारे गए और दो सैनिकों की जान चली गई।
  • 8 जुलाई, 2024 : कठुआ में आतंकवादियों द्वारा उनके काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में 5 सैनिक मारे गए और 4 घायल हो गए।
  • 15 जुलाई, 2024 : सुरक्षा बलों ने शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें सेना के कैप्‍टन समेत चार जवान शहीद हो गए।
 
2024 में डोडा में होने वाले प्रमुख आतंकवादी हमले
  • 12 जून : डोडा जिले के गंडोह उप-मंडल के कोटा टॉप पर मुठभेड़ शुरू हुई।
  • 15 जुलाई : डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक संक्षिप्त गोलीबारी हुई। एक अधिकारी सहित चार भारतीय सेना के जवान मारे गए।
  • 15 जुलाई: सुरक्षा बलों ने शाम करीब 7:45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें सेना के कैप्‍टन समेत चार जवान शहीद हो गए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में दिनदहाड़े डकैती, बदमाश ने किया हवाई फायर, 7 लाख की लूट की आशंका