Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बनी धारावी स्लम बस्ती की मलीशा खारवा

हमें फॉलो करें Maleesha kharwa
, सोमवार, 22 मई 2023 (11:13 IST)
Photo: Instagram
Maleesha kharwa: किस्मत कब पलटी मार दे यह कहना बहुत मुश्किल है। लेकिन जब किस्मत पलटी मारती है तो आदमी कहां से कहां पहुंच जाता है। मुंबई में धारावी के स्लम एरिया में रहने वाली मलीशा के साथ यही हुआ।

दरअसल, मुंबई की धारावी स्लम बस्ती की रहने वाली 14 साल की मलीशा खारवा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। मलीशा को 2020 में मुंबई में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन द्वारा खोजा गया था, जिन्होंने बाद में लड़की के लिए एक गो फंड मी पेज स्थापित किया।

14 साल की मलीशा खारवा के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। मलीशा अपने पोस्ट में अक्सर हैशटैग #princessfromtheslum जोड़ती हैं। हाल ही में उसने कई मॉडलिंग गिग्स किए हैं और उसने "लिव योर फेयरीटेल" नामक एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है। अब, उन्हें फ़ॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए अभियान 'युवती सेलेक्शन' के चेहरे के रूप में देखा जाता है, जो एक सामाजिक पहल है। इसका उद्देश्य युवा दिमागों को सशक्त बनाना है।
webdunia

अप्रैल में ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर एक अच्छा वीडियो साझा किया, जिसमें मालीशा को उनके स्टोर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था। इसमें उनके अभियान की तस्वीरें थीं। फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने कैप्शन में लिखा, 'उसका चेहरा प्रसन्नता से चमक उठा, अपने सपनों को अपने सामने देखने के लिए। मालीशा की कहानी एक सुंदर अनुस्मारक है कि सपने वास्तव में सच होते हैं। #BecauseYourDreamsMatter," फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने कैप्शन में लिखा है।

वीडियो जल्द ही इंटरनेट वायरल हो गया और 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। वहीं 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बलिया में जीप और स्कार्पियो की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, 8 घायल