Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खरगे बोले, चुनाव में जनता लेगी ‘महंगाई की महालूट’ का बदला

हमें फॉलो करें kharge
, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (14:58 IST)
Mallikarjun Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महंगाई के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इधर-उधर की बातें करके ‘महंगाई की महालूट’ से ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में जनता ‘महंगाई की महालूट’ का बदला लेगी।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर महंगाई को लेकर एक चार्ट भी साझा किया गया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि प्रमुख खाद्य वस्तुओं पर महंगाई दर 10 प्रतिशत के करीब है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा?'
 
उन्होंने कहा कि मोदी जी इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, 'महंगाई की महालूट', से हटाना चाहतें हैं। मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
 
उन्होंने दावा किया कि खान-पान की चीजों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, महंगाई के मुद्दे पर जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहादत देने में भी सबसे आगे हैं जम्मू कश्मीर पुलिस, 34 साल में 1610 पुलिसकर्मियों की मौत