खरगे का पलटवार, मोदी की गारंटी क्रूर मजाक, गिनाई भाजपा की खामियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 2 नवंबर 2024 (07:33 IST)
खरगे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, नरेन्द्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार, ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। सौ दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में 'बी' का मतलब विश्वासघात है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला है।
<

.@narendramodi ji,

Lies, Deceit, Fakery, Loot & Publicity are the 5 adjectives which best describe your Govt!

Your drumbeating regarding a 100-day plan was a cheap PR stunt!

On May 16, 2024 you had also claimed that you took inputs from more than 20 lakh people for the road…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 1, 2024 >उन्होंने सवाल किया, 'प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठीभर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? सात साल में 70 पेपर लीक का ज़िम्मेदार कौन? सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेचकर किसने छीनी पांच लाख सरकारी नौकरियां?
 
उन्होंने कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है तथा पिछले साल ही आम थाली की कीमत 52 प्रतिशत क्यों बढ़ गई?
 
खरगे ने दावा किया, 'रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, आईसीयू में है या मार्गदर्शक मंडल में? आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रूपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख रुपए का कर्ज है। देश में आर्थिक असमानता 100 साल के उच्चतम स्तर पर है।
 
खरगे ने कहा कि विकसित भारत का क्या हुआ? जो कुछ भी आप बनाने का दावा करते हैं वह ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है। महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन आपके द्वारा किया गया, दिल्ली हवाई अड्डे की छत, अयोध्या में राम मंदिर की छत ढह गई और अटल सेतु में दरारें आ गईं। उन्होंने कहा कि अनगिनत रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि रील मंत्री प्रचार में व्यस्त हैं।
 
खरगे ने कहा कि ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का क्या हुआ? हमारे पास आपके लिए केवल दो शब्द हैं - मोदानी मेगा घोटाला और सेबी अध्यक्ष। जबरन वसूली करके असंवैधानिक चुनावी बॉन्ड के माध्यम से लूट करना भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध है। उन्होंने सवाल किया कि मैं देश नहीं झुकने दूंगा का क्या हुआ?
 
उन्होंने दावा किया कि गलवान के बाद प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट, चीनी निवेश के लिए लाल कालीन बिछाई गई और हर पड़ोसी देश के साथ रिश्ते खराब हुए।
 
खरगे ने सवाल किया कि सबका साथ, सबका विकास और जय किसान, जय जवान का क्या हुआ? उन्होंने दावा किया कि अनुसूचित जाति के खिलाफ अपराध में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एससी/एसटी महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में 2014 की तुलना में 2022 में 1.7 गुना वृद्धि देखी गई।
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि निष्ठाहीन, प्रतिशोधी और काम न करने वाले नेताओं को कांग्रेस की सरकारों पर संदेह पैदा करने का कोई अधिकार नहीं है।
 
उन्होंने सवाल किया कि अच्छे दिन कहां हैं मोदी जी? अमृतकाल कहां है? वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास, 100 स्मार्ट सिटी या नोटबंदी के फायदों के बारे में आपने (प्रधानमंत्री) लोगों से जो झूठ बोला उसका क्या हुआ?

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी सरकार की खिंचाई कर दी थी। उन्होंने मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने की बात पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उतना ही वादा कीजिए जितना पूरा कर पाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के चुनावी वादों को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब यह एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना मुश्किल या असंभव है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कौन होगा महाराष्‍ट्र का मुख्‍यमंत्री, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत हारे, गुटबाजी और भितरघात भाजपा पर पड़ी भारी

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख