Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, क्या है मोदी सरकार का सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य

हमें फॉलो करें मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया, क्या है मोदी सरकार का सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य
, बुधवार, 31 मई 2023 (11:32 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्रीय संपत्ति और सार्वजनिक उपक्रमों को अपने पूंजीपति मित्रों के हाथों बेच रही है जो सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने के संदर्भ में यह आरोप लगाया।
 
खरगे ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय संपत्तियों और सार्वजनिक उपक्रमों को अपनी पूंजीपति मित्रों के हाथों में बेचना सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य है।'
 
उन्होंने आरोप लगाया कि यह विध्वंसक लूट भारत के गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों के लिए नौकरी के अवसरों को छीन रही है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को कहा था कि लोगों के जीवन को बेहतर करने की उनकी इच्छा उनके हर निर्णय का कारण रही है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था कि आज, हम राष्ट्र की सेवा में नौ वर्ष पूरे कर रहे हैं। मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। इस दौरान किए गए हर निर्णय, उठाए गए हर कदम के पीछे लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रही है। हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी मेहनत से काम करते रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा कार्यकर्ता ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जिताया IPL!