ममता बनर्जी ने फूंका चुनावी बिगुल, भाषा विवाद पर भड़कीं, BJP के खिलाफ आंदोलन का ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 जुलाई 2025 (18:31 IST)
Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 'बंगाली अस्मिता' (गौरव) के मुद्दे को तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर बंगालियों के खिलाफ भाषायी आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के हारने तक पहचान और भाषा की लड़ाई जारी रहेगी। कोलकाता में शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने और अंततः इसे केंद्र की सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, अगर भाषा के आधार पर यह भेदभाव (भाषायी प्रोफाइलिंग) नहीं रुका, तो हमारा विरोध आंदोलन नई दिल्ली तक पहुंचेगा।
 
उन्होंने घोषणा की, अगर ज़रूरत पड़ी, तो बांग्ला भाषा पर भाजपा के आतंकवाद के खिलाफ एक और भाषा आंदोलन शुरू करेंगे... 27 जुलाई से बंगाल में बंगालियों, बंगाली भाषा पर हमले और 'भाषा संत्रास' के विरोध में एक आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने इस आंदोलन को बंगाली पहचान को हाशिए पर डाले जाने के खिलाफ एक बड़े प्रतिरोध के रूप में पेश किया। बनर्जी ने कहा, हमें 2026 के विधानसभा चुनावों में अधिक सीटें जीतनी होंगी और फिर भाजपा को हराने के लिए दिल्ली कूच करना होगा।
ALSO READ: ममता बनर्जी ने BJP पर फिर साधा निशाना, बोलीं- बांग्ला भाषियों को धमका रहीं राज्‍य सरकार
भाजपा-शासित राज्यों में बंगालियों को परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि समुदाय की पहचान को मिटाने की कोशिश की जा रही है– चाहे वह एनआरसी नोटिस हों, मतदाता सूची से नाम हटाना हो या फिर हिरासत शिविरों में बंगालियों को रखना हो।
 
वे कितने लोगों को जेल में डालेंगे : उन्होंने कहा, 2019 में उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी थी। उन्होंने बंगाली महापुरुषों का अपमान किया और उसके परिणाम भी देखे। अब वे मतदाता सूचियों से बंगालियों के नाम हटाने के लिए अधिसूचनाएं जारी कर रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों को हिरासत शिविरों में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा, मैं भाजपा को चुनौती देती हूं और देखती हूं कि वे कितने लोगों को जेल में डालेंगे।
 
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, वह अपना राज्य नहीं संभाल सकते, लेकिन पश्चिम बंगाल के मामलों में दखल दे रहे हैं। मैं सुष्मिता देव से असम में एक बड़े प्रदर्शन का आयोजन करने का आग्रह करती हूं। हम सब इसमें शामिल होंगे। उन्होंने पूछा, असम सरकार को बंगाल के निवासियों को एनआरसी नोटिस भेजने का अधिकार किसने दिया?
 
निर्वाचन आयोग पर बोला तीखा हमला : बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अन्य राज्यों से आए लगभग 1.5 करोड़ प्रवासी रहते हैं। उन्होंने कहा, हम पूरे भारत से लोगों का स्वागत करते हैं, लेकिन देखिए भाजपा बंगालियों के साथ क्या कर रही है। बनर्जी ने निर्वाचन आयोग पर भी तीखा हमला बोला और उस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
ALSO READ: बांग्लाभाषी लोगों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, ममता बनर्जी ने भाजपा को दी यह चेतावनी
उन्होंने ज़ोर देकर कहा, भाजपा और निर्वाचन आयोग बंगाल के ख़िलाफ़ साज़िश रच रहे हैं। वे बंगाल में भी वही करना चाहते हैं, जो उन्होंने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के ज़रिए किया। बिहार में उन्होंने 40 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए हैं। अगर उन्होंने यहां भी यही कोशिश की, तो हम उनका घेराव करेंगे। हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे।
 
भाजपा द्वारा उनके आवास और राज्य सचिवालय तक रैलियां और मार्च निकाले जाने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने चेतावनी दी, अब जवाब उसी भाषा में मिलेगा, जो उन्हें समझ में आती है। उन्होंने पूछा, वे (भाजपा) मेरे घर और राज्य सचिवालय तक मार्च निकालते हैं। अगर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भाजपा नेताओं के घरों के बाहर धरना देने लगें, तो क्या होगा?
 
उन्होंने देश में 'सुपर इमरजेंसी' लागू कर दी : उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जब भी किसी बंगाली को भाजपा शासित राज्यों में हिरासत में लिया जाए या परेशान किया जाए तो उनके साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए यहां धरने पर बैठें। भाजपा के लोकतंत्र की रक्षा करने के दावों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा आपातकाल के खिलाफ बात करती है, जबकि उन्होंने देश में 'सुपर इमरजेंसी' लागू कर दी है।
ALSO READ: ममता बनर्जी वोटर लिस्‍ट की जांच पर क्‍यों आगबबूला हुईं, बोलीं- EC बैक डोर से NRC लागू करना चाह रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए बनर्जी ने कहा, आप कहते हैं कि सत्ता परिवर्तन से बंगाल में विकास आएगा। लेकिन पिछले 11 वर्षों में आपने देश के विकास के लिए क्या किया है? ममता बनर्जी की यह तीखी प्रतिक्रिया मोदी की हालिया बंगाल रैली के जवाब में आई, जहां प्रधानमंत्री ने भाजपा को बंगाली अस्मिता की सच्ची रक्षक पार्टी बताया था और ‘झूठ, अराजकता और लूट’ के शासन का अंत करने का आह्वान किया था।
 
तब भाजपा क्या कर रही थी? : बनर्जी ने फरवरी में अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन का हवाला देते हुए पूछा, आप अमेरिकी राष्ट्रपति के नियंत्रण में हैं और आप हमें उपदेश देने की हिम्मत कर रहे हैं? जब अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर अमेरिका से निर्वासित किया जा रहा था, उनमें से ज्यादातर गुजरात से थे, तब भाजपा क्या कर रही थी?
 
बंगाली मतदाताओं से जुड़ने की मोदी की कोशिशों का मज़ाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, आप बंगाल आते हैं, 'टेलीप्रॉम्प्टर' देखकर बंगाली में बोलते हैं और सोचते हैं कि आप हमारा दिल जीत सकते हैं? आप पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भी नहीं ले पाए, लेकिन आप बंगाल का सपना देख रहे हैं! प्रदर्शन की रूपरेखा की घोषणा करते हुए बनर्जी ने कहा कि 27 जुलाई के बाद बांग्ला भाषा और समुदाय पर भाजपा के हमलों के खिलाफ पूरे बंगाल में हर सप्ताहांत रैलियां और मार्च आयोजित किए जाएंगे।
ALSO READ: भारतीय नागरिकों को बांग्लादेशी बता रही भाजपा, ममता बनर्जी ने लगाया यह आरोप
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने बंगाल की तुलना भाजपा शासित राज्यों से करते हुए दावा किया, भाजपा को पहले यह जवाब देना चाहिए कि उनके राज्यों में महिलाओं को इस तरह के अत्याचारों का सामना क्यों करना पड़ रहा है। बंगाल हिंसा के मामलों में तुरंत कार्रवाई करता है।
 
उन्होंने ज़ोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, भाजपा हमारी पहचान, भाषा, संस्कृति और गौरव को मिटाना चाहती है। लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि जब तक हम उन्हें केंद्र की सत्ता से हटा नहीं देते, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

CM हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को दी बड़ी सौगात, अब एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक बनेगा भव्य फ्लाईओवर

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का निधन, 101 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

अगला लेख