ममता के 'खास' लोग नकली नोट कारोबार में शामिल : विजयवर्गीय

Webdunia
रविवार, 4 दिसंबर 2016 (16:43 IST)
इंदौर। नोटबंदी के विषय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता इन दिनों इसलिए परेशान हैं, क्योंकि उनके 'खास' लोगों का नकली नोटों का कारोबार विमुद्रीकरण के कदम से ठप हो गया है।
विजयवर्गीय ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 70 प्रतिशत जाली नोट पश्चिम बंगाल के रास्ते देश में आते हैं। मेरा सीधा आरोप है कि पश्चिम बंगाल में नकली नोट का व्यवसाय करने वाले लोग तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं। ये लोग ममता के खास हैं। नोटबंदी के कारण इन लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं, जिससे ममता परेशान हैं। पश्चिम बंगाल के प्रभारी भाजपा महासचिव ने हालांकि अपने इस आरोप के समर्थन में नकली नोट के किसी भी कारोबारी के नाम का खुलासा करना मुनासिब नहीं समझा।
 
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में टोल प्लाजाओं पर फौजियों की हालिया मौजूदगी को लेकर ममता के आरोपों की निंदा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री का अहम संवैधानिक पद संभालने के बावजूद ममता सेना के खिलाफ गैर जिम्मेदारी भरी बयानबाजी कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा, सेना के अफसरों ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से समन्वय के बाद ही राज्य में नियमित अभ्‍यास किया था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूबे की मुख्यमंत्री ने इस अभ्‍यास का भी राजनीतिकरण कर दिया। आने वाले वक्त में पश्चिम बंगाल की जनता ही ममता को उचित जवाब देगी। भाजपा महासचिव ने यह भी कहा कि सेना पर आरोप लगाना देशद्रोह के अपराध के बराबर है। 

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत , 2 अन्य झुलसे

पुणे : बस में लगी आग, चालक की सूझबूछ से बची यात्रियों की जान

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

रुपए में आई गिरावट, क्‍या बढ़ेगी महंगाई, विशेषज्ञों ने जताई यह उम्‍मीद

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

अगला लेख