Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी नसीहत, कहा- गलतियों को सुधारा जा सकता है...

हमें फॉलो करें ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को दी नसीहत, कहा- गलतियों को सुधारा जा सकता है...
, गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (19:31 IST)
कोलकाता। देवी काली पर अपनी सांसद महुआ मोइत्रा की विवादास्पद बयान को लेकर विपक्ष की कड़ी आलोचना का सामना कर रही तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उनके बयान से किनारा किया था। साथ ही भविष्य में ऐसे बयानों से बचने के लिए चेतावनी दी थी। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है।

पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि 'लोग गलती करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है'। ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तमाम अच्छे कामों को नहीं देखते हैं और अचानक चिल्लाना शुरू कर देते हैं। नकारात्मकता हमारे दिमाग के सेल्स को प्रभावित करती है। इसलिए सकारात्मक विचार ही मन में लाएं। इस समय महुआ मोइत्रा मां काली पर दिए अपने बयान को लेकर घिरी हुई हैं।
 
महुआ के खिलाफ मामला : हिन्दू संगठनों के अतिरिक्त विपक्षी दल भाजपा भी हमलावर है। महुआ मोइत्रा का कहना है कि वे अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। असम, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और उनसे माफी की मांग की जा रही है। 
 
टीएमसी को कर दिया था अनफॉलो : महुआ मोइत्रा ने बुधवार को कल टीएमसी के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया था। इस पर मोइत्रा का कहना था कि वे टीएमसी नहीं बल्कि ममता बनर्जी को फॉलो करती हैं। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा था कि वे साबित करें कि उनकी ओर से क्या गलत कहा गया है। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती जहां हिन्दू धर्म के बारे में भाजपा का एकाधिकारवादी पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण प्रबल होगा और हममें से बाकी लोग उसी के इर्द-गिर्द घूमें। मैं इस पर मरने तक कायम रहूंगी। एफआईआर दर्ज करो- मैं हर कोर्ट में उसका सामना करूंगी।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : खेत जोतने को लेकर महिला की लाठी-डंडों से पिटाई, ट्रैक्टर से रौंदकर मार डाला