नरेन्द्र मोदी में दम है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं : ममता बनर्जी

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (21:33 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करने का आरोप लगाया जिन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई है। बनर्जी ने मोदी को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि उनमें दम है तो वे मुझे और तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों को गिरफ्तार करके दिखाएं।
रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा सुदीप की गिरफ्तारी के तत्काल बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं सोच सकती कि सुदीप बंदोपाध्याय जो लोकसभा में हमारी पार्टी के नेता हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मेरे पास यह भी सूचना है कि मोदी तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं यथा अभिषेक बनर्जी, शोभन चटर्जी (शहर के मेयर) और फरहाद हाकिम (मंत्री) की गिरफ्तारी चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं स्तब्ध हूं, लेकिन डरी हुई नहीं हूं। उन्हें हम सबको गिरफ्तार करने दें। मैं खुलेआम उन्हें चुनौती देती हूं कि मुझे गिरफ्तार करें। देखते हैं उनमें कितना दम है। वह दूसरों को चुप करा सकते हैं लेकिन मुझे नहीं। वह हमारी आवाज को नहीं दबा सकते हैं। वह लोगों की आवाज को दबा नहीं सकते। 
 
उन्होंने कहा, हम हर मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इससे पहले, मेदिनीपुर में एक बैठक में उन्होंने मोदी पर नोटबंदी का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ सीबीआई, ईडी और आईटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने सुदीप की गिरफ्तारी पर पार्टी की कार्रवाई योजना तैयार करने के लिए एक आपात बैठक भी बुलाई। तृणमूल कांग्रेस कल से सुदीप की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए धरना शुरू करेगी। 
 
उन्होंने कहा, प्रतिशोध का सहारा लेकर राजनीति नहीं की जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि बंदोपाध्याय को ‘पीएमओ से दबाव’ की वजह से गिरफ्तार किया गया था और पूछा 'क्यों नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नहीं गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'  उन्होंने कहा कि पार्टी सुदीप के पीछे है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर वह जेल में हैं तो भी बंगाल के लोग उन्हें अपने दिल में रखेंगे।
 
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि यह केंद्र, सेबी और आरबीआई का कर्तव्य है कि वे चिटफंड योजनाओं पर अंकुश रखें। इसमें वे ‘पूरी तरह विफल’रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी को सीधे तौर पर चुनौती देती हूं। आप कुछ भी सिर्फ इसलिए नहीं कर सकते कि तृणमूल कांग्रेस सही है और आप गलत हैं। आप लोगों की आवाज को दबा नहीं सकते। आपको (नकदी निकालने पर) पाबंदियों को हटाना है। मोदी को पता नहीं है कि यह राजनैतिक प्रतिशोध उन्हें कहां ले जाएगा। हम डरे हुए नहीं हैं और नोटबंदी के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
 
ममता ने कहा कि उन्हें (मोदी को) एक सरकार मिली है...मेरे हाथ में भी एक सरकार है। मैं भी यहां दंगों में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सकती हूं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है क्योंकि मैं राजनैतिक शिष्टाचार में विश्वास करती हूं। 
 
सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो वह पकड़ा जाएगा। गोयल ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो वह पकड़ा जाएगा। अगर कोई निराधार आरोपों से अपनी गलतियों को ढंकने की कोशिश करता है...हमने जांच में कभी हस्तक्षेप नहीं किया है।
 
कोलकाता में सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल का तांडव : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में मंगलवार की रात को कार्यकर्ताओं ने तांडव मचाया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर अपना गुस्सा जताया। 
 
स्थानीय पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बावजूद तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगाने की कोशिश की। भाजपा कार्यालय के बाहर खड़ी कारों के शीशे फोड़े। पुलिस का अंकुश इन कार्यकताओं पर कहीं दिखाई नहीं दिया और वे मूक दर्शक की तरह खड़े रहे। (भाषा/वेबदुनिया)
Show comments

जरूर पढ़ें

कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आया अमेरिका से फोन, पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में आंधी और बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में पेड़ धराशायी

तनाव के बीच भारत का एक और कड़ा एक्‍शन, पाकिस्‍तानी PM शरीफ का YouTube अकाउंट बैन

VHP ने NRC और अवैध पाकिस्तानियों को लेकर केंद्र सरकार से की यह मांग

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

Maharashtra : किराए पर कार रैकेट का भंडाफोड़, योजना से 1375 निवेशकों को ठगा, 246 वाहन बरामद

अगला लेख