Kolkata rape-murder case पर ममता बनर्जी का बयान, विपक्ष के आरोपों का भी दिया जवाब

ममता बोलीं- दो‍षी को मिले फांसी

Webdunia
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (19:50 IST)
Kolkata rape-murder case News : आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना पर ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। घटना को लेकर विपक्ष लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी रहती हैं तो राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित महसूस नहीं करेगी।
ALSO READ: Kolkata rape-murder case पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आरोपियों को बचा रही है ममता सरकार
भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता में एक डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में पीड़िता के बजाय आरोपियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। ममता ने कहा है जानकारी मिलते ही कार्रवाई की।
ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस : भाजपा ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने दोषी को फांसी देने की बात की। ममता ने कहा कि पूरी रात केस पर निगरानी की। जांच में समय लगता है। बिना सबूत किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर पुलिस कमिश्नर से बात की। 12 घंटे में दोषी को गिरफ्तार किया।

मिनट दर मिनट ली जानकारी : बनर्जी ने कहा कि जब यह घटना हुई तो मैं झारग्राम से लौट रही थी। जिस क्षण यह मेरे संज्ञान में आया मैंने कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को फोन किया और घटना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वे अस्पताल में मौजूद थे और उसके माता-पिता भी वहीं थे। मैंने उसके माता-पिता से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच करेगी और अपराधियों को फांसी की सजा दी जाएगी। 
 
पूछताछ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी : मैंने उन्हें यह भी बताया कि मैं जल्द ही उनके घर जाऊंगी और मैं घटना के 2 दिन बाद सोमवार को उनके घर गई। पुलिसकर्मियों ने मुझे नमूना संग्रह, उसके दाह संस्कार और अन्य घटनाओं के बारे में मिनट-दर-मिनट अपडेट किया। 1 महीने के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई और 12 घंटे के भीतर अपराधी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 

सीबीआई जांच का किया स्वागत : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का बुधवार को स्वागत किया।
 
बनर्जी ने विपक्षी माकपा और भाजपा पर इस घटना का राजनीतिकरण करने और बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की तरह राज्य में विरोध प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम का बहिष्कार त्यागने की अपील करते हुए कहा कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
ALSO READ: SC ने तमिलनाडु के YouTuber के खिलाफ कार्रवाई पर लगाई रोक, राज्‍य सरकार और पुलिस अधिकारियों को जारी किए नोटिस
उन्होंने कहा कि हम कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे। हमें सीबीआई (केंद्र अन्वेषण ब्यूरो) को मामला सौंपे जाने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाए।
ALSO READ: news in hindi : 20 साल बाद पीड़ित परिवारों को न्याय के लिए उम्मीद, स्वतंत्रता दिवस पर हुए विस्फोट में 3 बच्चों सहित 12 लोगों की गई थी जान
उच्च न्यायालय ने डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले को मंगलवार को कोलकाता पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमने इस मामले में हर संभव कार्रवाई की है, लेकिन फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान चल रहा है।” उन्होंने कहा कि आप मुझे जितना चाहें उतना गाली दें, लेकिन कृपया राज्य को गाली न दें। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख