ममता का सनसनीखेज आरोप, अस्पताल में CPM और BJP ने की तोड़फोड़

Webdunia
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (18:17 IST)
CM Mamta Banerjee took out a protest rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर CPM और भाजपा ने तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सीपीएम ने DYFI का झंडा लिया हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय झंडा लिया हुआ था। दूसरी ओर, ममता ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ महिला सड़क पर उतरकर डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए रैली निकाली। 
 
मुख्‍यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले लोग रात में 12 से 1 बजे के आसपास गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा हाथ में लेने के मामले में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हर जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उसका एक कोड होता है। उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।  ALSO READ: अस्पताल में तोड़फोड़ पर भड़का हाईकोर्ट, बंगाल सरकार को लगाई फटकार
 
भाजपा और सीपीएम पर आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने कहा कि मणिपुर में जब घटना हुई थी तब उन्होंने कितनी टीमें भेजी थीं? हाथरस और उन्नाव में कितनी टीमें भेजी गई थीं? उन्होंने कहा कि मैं जब तक रहूंगी लोगों के लिए काम करूंगी। हम चुनाव लड़कर सत्ता में आए हैं। ALSO READ: Kolkata rape murder case: एक्शन में CBI, बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
 
वामपंथी-भाजपा गठजोड़ : ममता ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित कर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है। बंगाल में वामपंथियों और भाजपा के गठजोड़ का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सच सामने आए, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है। 
 
विरोध रैली का किया नेतृत्व : बनर्जी ने कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया, जिसमें उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई जिसकी पिछले सप्ताह एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। बनर्जी के साथ आए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए नारे लगाए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

LIVE: चंदन मित्रा हत्याकांड में बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार

यात्री ने उड़ते विमान में दरवाजा खोलने की कोशिश की, चालक दल के सदस्य को पीटा

450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा ‘बोल बम’ की गूंज

मुंबई के बांद्रा में 2 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल

Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया

अगला लेख