Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ममता ने सुझाई नई तरकीब, लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने होगा एकजुट विपक्ष

हमें फॉलो करें ममता ने सुझाई नई तरकीब, लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने होगा एकजुट विपक्ष
कोलकाता , शनिवार, 28 जुलाई 2018 (09:28 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता उमर अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की और कहा कि अगले लोकसभा चुनावों के लिए संभावित विपक्षी मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी का भी नाम नहीं चुना जाना चाहिए।
 
ममता ने कहा कि पीएम उम्मीदवार का नाम नहीं चुनकर हम भाजपा का सामना ज्यादा मजबूती से कर सकते हैं। जबकि पीएम उम्मीदवार का नाम बताना भाजपा से लड़ने की क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता को विभाजित कर देगा। 
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा विरोधी क्षेत्रीय पार्टियों को साथ आना चाहिए और उन्हें देश के फायदे के लिए बलिदान देना चाहिए। 
 
वहीं उमर अब्दुल्ला ने इमरान खान के भारत से संबंध सुधारने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सुनने में अच्छा लग रहा है लेकिन यह बहुत कुछ उनके कदमों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'हम उनका पदभार संभालने का इंतजार करेंगे .. उन्हें कुछ समय देते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनाथाश्रम में यौन शोषण के आरोप में मौलवी गिरफ्तार