कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में सोमवार को किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की सरकार गैरकानूनी कामों में जुटी है।
मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने वामपंथी सरकार से मुक्ति पाई थी, लेकिन उन्हें उससे भी बदतर सरकार मिली। वर्तमान सरकार में न तो किसानों को लाभ मिल पा रहा है न ही गरीबों का भला हो पा रहा है। वामपंथियों से मुक्ति के बाद भी बंगाल में ढेरों मुश्किलें हैं।
ममता सरकार पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई काम बिना सिंडीकेट के चढ़ावे के नहीं होता। जोर और जुल्म के बीच पंचायत चुनाव हुए। हमारे दलित कार्यकर्ताओं की हत्या हुए। लोकतंत्र लहूलुहान हुआ। उल्लेखनीय है कि मिदनापुर इलाके में पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा को अच्छी सफलता मिली थी।