Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब तक मैं जिंदा हूं बंगाल में CAA नहीं : ममता बनर्जी

हमें फॉलो करें जब तक मैं जिंदा हूं बंगाल में CAA नहीं : ममता बनर्जी
, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (19:54 IST)
नैहाटी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) लागू नहीं होगा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कोई भी देशवासियों से नागरिकता जैसे उनके अधिकार नहीं छीन सकता।

ममता ने विवादित सीएए के खिलाफ देशभर में चल रहे छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह कैसे हो सकता है कि वे 18 साल की उम्र में सरकार चुनने के लिए मतदान तो करें, लेकिन उन्हें विरोध करने का अधिकार न दिया जाए।

बनर्जी ने कहा, जब तक मैं जीवित हूं, तब तक बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा। कोई भी देश या राज्य छोड़कर नहीं जाएगा। बंगाल में कोई निरोध केन्द्र नहीं बनेगा।

उन्होंने कहा, छात्र काले कानून का विरोध क्यों नहीं कर सकते? केन्द्र सरकार प्रदर्शकारी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन्हें विश्वविद्यालयों से निष्कासित कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Prediction : कश्मीर में ठंड का टार्चर, श्रीनगर में पारा माइनस 5.6 डिग्री