Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तापस पॉल की मौत के लिए ममता ने मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें तापस पॉल की मौत के लिए ममता ने मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार
, बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (14:55 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेता एवं अभिनेता तापस पॉल की मौत के लिए केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा बनाया गया दबाव और केन्द्र सरकार की प्रतिशोध की राजनीति जिम्मेदार है।

61 वर्षीय पॉल का मंगलवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे रोज़ वैल चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी थे और करीब एक साल तक जेल में भी रहे थे। बनर्जी ने पॉल को श्रद्धांजलि देते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता सुल्तान अहमद की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

ममता के अनुसार, वे 2017 नरादा टैप्स घोटाला मामले में आरोपी बताए जाने के बाद से तनाव में थे। यहां रबिन्द्र सदन में ममता ने कहा कि तापस पॉल पर केन्द्रीय एजेंसियों का गहरा दबाव था और वे केन्द्र की प्रतिशोध की राजनीति के शिकार हुए। पॉल का पार्थिव शरीर रबिन्द्र सदन में रखा गया है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।

उल्‍लेखनीय है कि तापस पॉल ने 'साहेब' (1981), 'परबत प्रिया' (1984), 'भालोबाशा भालोबाशा' (1985), 'अनुरागर चोयन' (1986) और 'अमर बंधन' (1986) जैसी कई हिट फिल्में दीं। फिल्म 'साहेब' (1981) के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर' पुरस्कार भी मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तारेक फतेह की Twitter पर फिर किरकिरी, इस बार कर दी यह बड़ी गलती