ऐसी जोर से चढ़ी मुहब्‍बत कि बेटे की सास को भगाकर ही लिया दम

नवीन रांगियाल
चचा गालिब का नाम तो सुना होगा। उन्‍होंने कई साल पहले एक शेर लिखा था। शेर कुछ इस तरह था-
‘इश्‍क पर जोर नहीं है ये वो आतिश गालिब, कि लगाए न लगे बुझाए न बुझे’

जब-जब मुहब्‍बत का जिक्र आता है, चचा गालिब का यह शेर हरा हो जाता है। बल्‍कि इस दौर की लव स्‍टोरी पर भी मुफीद यानी फिट बैठता है। गालिब जो कह गए थे कि मुहब्‍बत वो आग है, जो लगाने से नहीं लगती, और एक बार लग गई तो लाख बुझाने पर नहीं बुझती।

कुछ ऐसा ही हुआ है मुहब्‍बत का भूत चढ़ा एक मामले में। यह ताजा मामला भी मुहब्‍बत का ही है, और इसमें मुहब्‍बत इतनी ‘जोर’ से चढ़ी कि कोई जोर ही नहीं चला।

जबरदस्‍त मुहब्‍बत, बल्‍कि कालजयी। जिसे आने वाले कई दिनों तक याद रखा जाएगा। पिता को अपने बेटे की सास से मुहब्‍बत।

जी, हां। ये मुहब्‍बत एक पिता को अपने बेटे की सास से ही हो गई। और ये इकतरफा भी नहीं थी, आग सास की तरफ से भी बराबर लगी।

तिस पर मुसीबत यह कि इनके चक्‍कर में बेटे का घर ही नहीं बस पाया।

मामला, दरअसल गुजराज के सूरत शहर का है। एक लड़के की शादी वहीं की एक लड़की से तय हुई। रिश्‍तेदारी भी हुई। लड़के के पिता और लड़की की मां के बीच गूटर गूं होने लगी फोन पर। प्‍यारी- प्‍यारी बातें। जाहिर है बेटे-बेटी के रिश्‍ते को लेकर कुछ मुलाकातें भी हुईं। लेकिन बातों ही बातों में यह इश्‍क परवान चढ़ गया। इसके पहले कि उनके बच्‍चों की शादी होती, वे दोनों ही एक दूसरे के साथ भाग निकले। बेटे की सास को लेकर भागे बेचारे बेटे की शादी ही टूट गई।

लेकिन प्‍यार में पागल प्रेमी-प्रेमिका को इससे क्‍या। वो तो अपनी मुहब्‍बत के लिए जी रहे थे। भागकर मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर आ गए। घरवालों ने ढूंढा-खोजा और समझाया तो कुछ ही दिन यहां रहने के बाद घर लौट गए। समझाइश पर दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे, लेकिन फोन पर गूटर गूं यानी टाकिंग बंद नहीं हुई। मुहब्‍बत फिर से भड़क उठी। और फिर से भाग निकले।

कहा जाता है कि पहली बार भागने पर पिता को तो घर में पनाह मिल गई थी, लेकिन मां को घरवालों ने रखने से मना कर दिया था। अब कहा जा रहा है कि दोनों गुजरात में ही कहीं किराए के घर में रह रहे हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बोली दिल्ली भाजपा?

मणिपुर को न्याय दिलाइए, Manipur हिंसा की लोकसभा में गूंज

पिघल कर 10 से 12 फुट का हुआ अमरनाथ हिमलिंग, 2 माह पहले 22 फुट का था

बिरला ने आपातकाल की लोकसभा में निंदा की, विपक्ष का हंगामा

असम में बाढ़ की हालत में कुछ सुधार, डेढ़ लाख अब भी प्रभावित

अगला लेख