Social Media ने ले ली बुजुर्ग की जान, वीडियो और Meme से तंग आकर कर ली आत्महत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 जून 2024 (16:03 IST)
राजस्थान में जोधपुर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के लोहावट में एक बुजुर्ग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद कुछ युवक उनका मजाक बनाते हुए मीम्‍स बनाए। इस दौरान वीडियो भी शूट किया। इससे परेशान बुजुर्ग ने सबके सामने फांसी लगाकर जान दे दी।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बेंगुलुरु में एक महिला ने ट्रोलिंग से तंग आकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस महिला के हाथों से उसका बच्‍चा बालकनी में गिर गया था। हालांकि बच्‍चे को लोगों ने बचा लिया था, लेकिन सोशल मीडिया से तंग आकर महिला ने बाद में आत्‍महत्‍या कर ली थी।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के फलोदी जिले से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर बने एक मीम के चलते एक बुजुर्ग ने रविवार को जोधपुर के लोहावट में फांसी लगाकर जान दे दी।

दरअसल बुजुर्ग का वीडियो शूट करके कुछ युवकों ने मीम बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रविवार को ये युवक 'भंगार लेवणो है कांई' बोल-बोलकर बुजुर्ग का मजाक उड़ा रहे थे। इस दौरान बुजुर्ग ने कई बार चिढ़ा रहे युवकों का भागकर पीछा भी किया। बार-बार मजाक उड़ाए जाने से आहत बुजुर्ग ने लोगों के समाने ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

मजाक उड़ाए जाने के दौरान ही बुजुर्ग एक पेड़ पर चढ़ गए। चिढ़ाने के साथ युवक उनका वीडियो बनाते रहे। आसपास खड़े लोग बुजुर्ग के साथ हो रहे मजाक का तमाशा देखते रहे और बुजुर्ग ने इसी दौरान पेड़ से लटककर जान दे दी। वीडियो बना रहे और चिढ़ा रहे युवक बुजुर्ग को बचाने की बजाय, वहां से भाग गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग बोल रहे थे कि आप लोगों ने मुझे परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा, अब ले लेना मजे और फिर वह पेड़ से लटक गए। घटना के बाद लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार दो-तीन महीने पहले एक जापानी महिला पर्यटक मेगुनी यहां मारवाड़ घूमने आई थी। एक दिन जब वह अपने साथियों के साथ जा रही थी तो बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा। महिला ने मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या? कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसी वीडियो को लेकर बुजुर्ग का मजाक उड़ाया जा रहा था, जिसने उनकी जान ले ली।

मौका स्थल पर मिली रेहड़ी : लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार ने बताया कि घटना की जानकारी पर लोहावट पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मौका स्थल पर एक रेहड़ी मिली, जिसमें कुछ पुराना सामान भी मिला। उसके पास प्रतापराम पुत्र केसराराम प्रजापत निवासी चौहटन बाड़मेर के दस्तावेज मिले हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख