Social Media ने ले ली बुजुर्ग की जान, वीडियो और Meme से तंग आकर कर ली आत्महत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 जून 2024 (16:03 IST)
राजस्थान में जोधपुर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के लोहावट में एक बुजुर्ग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद कुछ युवक उनका मजाक बनाते हुए मीम्‍स बनाए। इस दौरान वीडियो भी शूट किया। इससे परेशान बुजुर्ग ने सबके सामने फांसी लगाकर जान दे दी।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बेंगुलुरु में एक महिला ने ट्रोलिंग से तंग आकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इस महिला के हाथों से उसका बच्‍चा बालकनी में गिर गया था। हालांकि बच्‍चे को लोगों ने बचा लिया था, लेकिन सोशल मीडिया से तंग आकर महिला ने बाद में आत्‍महत्‍या कर ली थी।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के फलोदी जिले से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर बने एक मीम के चलते एक बुजुर्ग ने रविवार को जोधपुर के लोहावट में फांसी लगाकर जान दे दी।

दरअसल बुजुर्ग का वीडियो शूट करके कुछ युवकों ने मीम बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रविवार को ये युवक 'भंगार लेवणो है कांई' बोल-बोलकर बुजुर्ग का मजाक उड़ा रहे थे। इस दौरान बुजुर्ग ने कई बार चिढ़ा रहे युवकों का भागकर पीछा भी किया। बार-बार मजाक उड़ाए जाने से आहत बुजुर्ग ने लोगों के समाने ही एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

मजाक उड़ाए जाने के दौरान ही बुजुर्ग एक पेड़ पर चढ़ गए। चिढ़ाने के साथ युवक उनका वीडियो बनाते रहे। आसपास खड़े लोग बुजुर्ग के साथ हो रहे मजाक का तमाशा देखते रहे और बुजुर्ग ने इसी दौरान पेड़ से लटककर जान दे दी। वीडियो बना रहे और चिढ़ा रहे युवक बुजुर्ग को बचाने की बजाय, वहां से भाग गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग बोल रहे थे कि आप लोगों ने मुझे परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा, अब ले लेना मजे और फिर वह पेड़ से लटक गए। घटना के बाद लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।

जानकारी के अनुसार दो-तीन महीने पहले एक जापानी महिला पर्यटक मेगुनी यहां मारवाड़ घूमने आई थी। एक दिन जब वह अपने साथियों के साथ जा रही थी तो बुजुर्ग को ठेला खींचते देखा। महिला ने मदद के लिए पूछा तो बुजुर्ग ने कहा कि आपको क्या करना है, भंगार लेना है क्या? कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसी वीडियो को लेकर बुजुर्ग का मजाक उड़ाया जा रहा था, जिसने उनकी जान ले ली।

मौका स्थल पर मिली रेहड़ी : लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार ने बताया कि घटना की जानकारी पर लोहावट पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मौका स्थल पर एक रेहड़ी मिली, जिसमें कुछ पुराना सामान भी मिला। उसके पास प्रतापराम पुत्र केसराराम प्रजापत निवासी चौहटन बाड़मेर के दस्तावेज मिले हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : भुज एयरबेस पर जवानों से मिलेंगे राजनाथ, विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

अगला लेख