दिल्ली एयरपोर्ट पर मणिपुरी युवती से अफसर ने पूछा- 'पक्का इंडियन हो'

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2016 (12:46 IST)
दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर एक मणिपुरी युवती से एयरपोर्ट के एक अफसर के दुर्व्यवहार का मामला जब सामने आया तो बवाल मच गया। युवती ने फेसबुक पर लोगों से अपने साथ हुई आपबीती शेयर की है और पूछा कि उसे क्‍या करना चाहिए?
 
दरअसल, मणिपुर की रहने वाली मोनिका के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक घटना शनिवार रात 9 बजे टर्मिनल-3 की है। मोनिका सोल जाने के लिए कड़ी में दिल्ली के आईजीआई पहुंची थीं। इस दौरान इमिग्रेशन डेस्क पर एक अफसर ने उनके साथ बदसलूकी की। मोनिका के मुताबिक, अधिकारी ने उनसे पूछा, 'पक्का इंडियन हो? देश में कितने राज्य हैं? मणिपुर से किन-किन राज्यों की सीमा लगी है?'
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने युवती से ट्विटर पर माफी मांगी है और कार्रवाई का भरोसा दिया है। युवती का आरोप है कि अधिकारी ने उस पर नस्‍लीय टिप्‍पणी की और पूछा कि क्‍या वाकई में वो भारतीय है जबकि उसके पास भारत का पासपोर्ट था। रिपोर्ट के मुताबिक अफसर ने युवती से पूछा- 'क्या तुम इंडियन हो, लगती तो नहीं, बोलो, बोलो'।
 
घटना से आहत युवती ने फेसबुक पोस्‍ट कर लोगों से सलाह मांगी है। मोनिका ने लिखा है कि वो अधिकारी पर कार्रवाई चाहती है और इसके लिए विदेश मंत्री को भी पत्र लिखेगी। मोनिका की बहन ने भी इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि मेरी बहन जिसके पास भारत का पासपोर्ट था उससे उसकी राष्‍ट्रीयता को लेकर सवाल किया गया।
 
घटना की जानकारी मिलने पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने युवती से ट्विटर के माध्‍यम से माफी मांगी है और लिखा है कि वो गृहमंत्री राजनाथ सिंह से संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अपील करेंगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

ताजपोशी से पहले बोले फडणवीस, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना बड़ी चुनौती

LIVE: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, वापस दिल्ली लौटे राहुल, प्रियंका

संसद में उठा सवाल, स्वास्थ्य बीमा में क्यों नहीं होता क्लेम की गई पूरी राशि का भुगतान?

अपनी ही सरकार में ये विरोध प्रदर्शन आखिर किसके खिलाफ, क्या ऐसे होगी हिन्दुओं की रक्षा?

सच हुई अमृता फडणवीस की भविष्यवाणी, मौसम भी बदला, देवेन्द्र की भी CM के रूप में वापसी

अगला लेख