अब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की नोट पर इस नेता की तस्वीर की मांग, राजनीति गरमाई

Webdunia
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (08:28 IST)
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नोट पर तस्वीर बदले जाने को लेकर बयान दिया है। इसके बाद अब राजनीति और ज्यादा गर्मा गई है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि क्यों ने नोट की नई सीरीज पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ अंबेडकर की तस्वीर नोट पर लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अहिंसा और संविधान का यूनिक प्रतीक होगा।

बता दें कि इसके पहले गुजरात चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व का दांव खेला था। केजरीवाल ने मोदी सरकार से भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने की अपील की है। उन्‍होंने कहा, ये बहुत अहम कदम है, जो सरकार को उठाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

खबरों के अनुसार, गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल ने हिंदुत्व का दांव खेला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश के चित्रों को शामिल करने पर विचार करने का आग्रह करता हूं। नए करंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में लक्ष्मी और गणेश के चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इसके लिए जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखेंगे। उन्‍होंने कहा, अगर हमारे करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश समृद्ध होगा। उन्‍होंने कहा, इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है, वहां 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर छाप रखी है।

उन्‍होंने कहा, हम ये नहीं कह रहें हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छपते हैं, उनके ऊपर ये शुरुआत की जा सकती है और धीरे धीरे करके सर्कुलेशन में ये नए नोट आ जाएंगे। अब मनीष तिवारी का बयान इसे लेकर वायरल हो रहा है। हालांकि बीजेपी इसे लेकर लगातार हमलावर हो रही है, लेकिन मनीष तिवारी के बयान के बाद राजनीति और ज्यादा गर्मा गई है।

<

Why not Dr BabaSahib Ambedkar’s photograph on new series of currency notes ? One side the great Mahatma the other side Dr Ambedkar. Non violence,Constitutionalism & egalitarianism fusing in a unique Union that would sum up the modern Indian genius perfectly.@ArvindKejriwal https://t.co/ZKCHLS0ETC

— Manish Tewari (@ManishTewari) October 27, 2022 >Edited By Navin Rangiyal (इनपुट भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख