मेरे पेरेंट्स चिड़ियाघर के जानवर नहीं, एम्स में भर्ती पिता का फोटो वायरल होने पर मांडविया पर भड़कीं मनमोहन की बेटी

Webdunia
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (13:53 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मनसुख मांडविया का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री बिस्तर पर लेटे हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी गुरशरण कौर पास में खड़ी दिखाई दे रही हैं। 
 
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। मांडविया ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। मीडिया में तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद सिंह की बेटी दमन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेरे पेरेंट्स चिड़ियाघर के जानवर नहीं हैं। इस तरह उनकी तस्वीरें सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए थीं। वे कठिन हालात का सामना कर रहे हैं। 
 
पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय का हालचाल जानने के लिए आना और चिंता जताना अच्छा है, लेकिन मेरे पेरेंट्स फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं हैं। मेरी मां गुरशरण कौर ने फोटो खींचने के लिए मना भी किया था। उन्होंने जोर देकर कहा था कि फोटोग्राफर को कमरे में नहीं होना चाहिए, लेकिन उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। 
उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह का एम्स में डेंगू का इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। संक्रमण की जोखिम के चलते परिजनों ने उनसे मिलने वालों पर भी रोक लगाई हुई है। कुछ विशेष लोग ही उनसे मिल पा रहे हैं। दूसरी ओर, डॉक्टरों का भी मानना है कि नैतिकता के नाते रोगियों की निजता बनाए रखना जरूरी है।
<

आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाक़ात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।

मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 14, 2021 >जब मांडविया ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं तो उन्हें लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से इन तस्वीरों को डिलीज कर दिया था। जिस समय  मंत्री पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने से पहुंचे थे उस समय एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी वहां मौजूद थे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख