मुंबई में बारिश का कहर, अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश का अलर्ट

Webdunia
मंगलवार, 10 जुलाई 2018 (07:56 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने संभावना जताई कि अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश की अधिक संभावना है। पूर्वी और पूर्वोत्तरी भारत में चार-पांच दिन के दौरान बारिश जारी रह सकती है।
 
मौसम विभाग ने बताया कि 13 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 
 
उत्तर और मध्य भारत में अगले चार-पांच दिनों में मानसून की बारिश रफ्तार पकड़ेगी। वहीं तटीय महाराष्ट्र और गोवा में भारी बरसात जारी रहेगी। मुंबई में इस बार सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस वजह से स्कूल और कॉलेजों को बंद करना पड़ा। 
 
अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश की अधिक संभावना है। पूर्वी और पूर्वोत्तरी भारत में चार - पांच दिन के दौरान बारिश जारी रह सकती है।
 
बारिश से मुंबई में हाहाकार : महाराष्ट्र में बारिश की तबाही ने अपने आगोश में मायावी नगरी मुंबई को अपनी चपेट में ले लिया है। नागपुर में तबाही मचाने वाला मानसून मुंबई पर कहर बनकर बरसा और लोगों की जिंदगी को ठहराकर रख दिया। मूसलधार बारिश की वजह से मुंबई और उसके नजदीकी क्षेत्रों में सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भरने से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

मुंबई में मंगलवार को मूसलाधार बारिश जारी है। इस कारण कई जगह सड़कों पर पानी भरा है। वसई से विरार के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। भारी बारिश की चेतावनी और लोकल ट्रेनों की देरी की वजह से मुंबई के डब्बेवालों ने आज टिफिन नहीं ले जाने का फैसला किया है।
 
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार : असम राज्य आपदा प्रबंधन (एएसडीएमए) ने बताया है कि राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। नौगांव जिले में बाढ़ के पानी घटा है। अब इस बाढ़ से सिर्फ तीन जिले प्रभावित हैं।
 
एएसडीएमए रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुरा जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 21,200 से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं। इसके बाद विश्वनाथ जिला में 2,500 लोग और विश्वनाथ जिला में 921 लोग प्रभावित हैं।
 
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना : मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी भागों के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने कोटा, झालावाड़, बांरा, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, जालौर, सिरोही, पाली और प्रतापगढ़ जिलों में 65 मिलीमीटर और उससे अधिक बारिश होने की संभावना जताई है।
 
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार घने काले बादल दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं जिससे कुछ स्थानों पर आगामी 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

योगी आदित्यनाथ की कुर्सी के नीचे सुरंग, मंडराया खतरा

Delhi में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, CM आतिशी ने बदली दफ्तरों की टाइमिंग

Prayagraj Mahakumbh : श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तैनात होगी घुड़सवार पुलिस, पूरे मेला क्षेत्र में करेगी गश्‍त

पीएम नरेन्द्र मोदी 1 घंटे से ज्यादा समय तक देवघर में फंसे रहे, राहुल गांधी गोड्‍डा में

Auto Sales : त्योहारी मांग से वाहनों की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी, 42 दिन में ही बिक गईं 42 लाख से ज्‍यादा गाड़ियां

अगला लेख