Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनु भाकर-नीरज चोपड़ा की मुलाकात, शादी की अफवाह, पिता का बड़ा बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनु भाकर-नीरज चोपड़ा की मुलाकात, शादी की अफवाह, पिता का बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (16:49 IST)
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता। शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। नीरज ने जैवलिन थ्रो में पदक जीता था। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ी युवाओं के आईकॉन बने हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें दोनों एक-दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं।
ALSO READ: ओलंपिक में इतिहास रचने वाली मनु भाकर का स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत
वायरल वीडियो में नीरज चोपड़ा शूटिंग क्वीन मुन भाकर से बातचीत करते हुए शरमा रहे हैं। दोनों एक दूसरे से बिना नजरें मिलाए बात कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों की शादी की अफवाहें उड़ने लगी हैं। दोनों की शादी की अफवाह पर उड़ने लगी है। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

लोग कमेंट कर रहे हैं कि मनु भाकर की मांग भाला फेंक स्टार से बात कर रही हैं ताकि देख सकें कि क्या वह उनकी बेटी के लिए उपयुक्त हैं या नहीं। वायरल मीम्स और पोस्ट के बाद मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मनु अभी बहुत छोटी है और वे उसकी शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इससे पहले नीरज चोपड़ा की मां ने कहा था कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी करेंगे। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विप्रो में शीर्ष स्तर पर इस्तीफों का दौर जारी, सीटीओ सुभा टाटावर्ती ने छोड़ी कंपनी