सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.99 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, Reliance Industries को सबसे ज्यादा फायदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 जनवरी 2024 (12:30 IST)
Market capitalization of top five Sensex companies increased : सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में पिछले सप्ताह 1,99,111.06 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 90,220.4 करोड़ रुपए बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 542.3 अंक या 0.75 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक के लाभ के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचे।
 
सप्ताह के दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) नुकसान में रहीं और इनके बाजार मूल्यांकन में कुल मिलाकर 76,098.67 करोड़ रुपए की गिरावट आई।
 
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 90,220.4 करोड़ रुपए बढ़कर 18,53,865.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टीसीएस के मूल्यांकन में 52,672.04 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 14,20,333.97 करोड़ रुपए रहा। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर शुक्रवार को लगभग चार प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,735 करोड़ रुपए रहा है।
 
सप्ताह के दौरान इंफोसिस की बाजार हैसियत 32,913.04 करोड़ रुपए बढ़कर 6,69,135.15 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं। इससे शुक्रवार को इंफोसिस का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 16,452.93 करोड़ रुपए बढ़कर 6,05,299.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,852.65 करोड़ रुपए बढ़कर 7,04,210.07 करोड़ रुपए हो गया।
 
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 32,609.73 करोड़ रुपए घटकर 12,44,825.83 करोड़ रुपए रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 17,633.68 करोड़ रुपए घटकर 5,98,029.72 करोड़ रुपए पर आ गया। एलआईसी का मूल्यांकन 9,519.13 करोड़ रुपए घटकर 5,24,563.68 करोड़ रुपए और आईटीसी का 9,107.19 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,82,111.90 करोड़ रुपए रह गया।
 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 7,228.94 करोड़ रुपए घटकर 5,65,597.28 करोड़ रुपए रह गई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई और एलआईसी का स्थान रहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख