Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादीशुदा लेस्‍बियन कपल ने किया सुसाइड, जांच में सामने आया क्‍या थी वजह?

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादीशुदा लेस्‍बियन कपल ने किया सुसाइड, जांच में सामने आया क्‍या थी वजह?
, सोमवार, 16 जनवरी 2023 (14:02 IST)
फाइल फोटो
झारखंड में एक लेस्‍बियन कपल के सुसाइड का मामला सामने आया है। पिछले लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहे इस कपल में एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी तो उसकी पार्टनर दूसरी महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली। एक महिला की उम्र 30 साल जबकि दूसरी की 25 साल थी। मामला झारखंड के एक जिले के गांव का है।

दरअसल, दोनों महिलाएं शादीशुदा थीं, लेकिन पिछले चार सालों से एक दूसरे के संपर्क में थीं और दोनों के बीच समलैंगिक संबंध चल रहा था। जब घरवालों को इस बात की भनक लगी तो उन्‍होंने इसका विरोध किया और उन्‍हें समझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों का प्‍यार परवान पर था।

जब बात हद से आगे निकल गई तो घरवालों ने दोनों को अलग होने को लेकर काफी सख्‍ती बरती। घरवालों के इस विरोध के चलते दोनों ने आत्‍महत्‍या का कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक एक महिला ने घर में चावल में रखे जाने वाले कीटनाशक खाकर जान दे दी तो दूसरी ने अपने घर में फांसी लगा ली।

जहां दोनों ने आत्‍महत्‍या की उस गांव में एक महिला का ससुराल है तो दूसरी का मायका। इसी गांव में दोनों की मुलाकात हुई थी। जहां से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पुलिस के मुताबिक और परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों के बीच करीब 4 साल से रिलेशनशिप चल रहा था। जब इस बारे में पता चला तो घरवालों ने ऐतराज जताया। जब दोनों नहीं मानी तो घरवालों ने सख्‍त तौर से दोनों के मिलने जुलने के लिए मना किया। इसके बाद दोनों ने आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने आत्‍महत्‍या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दावोस सम्मेलन में जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज, भारत की भी अहम हिस्सेदारी