भोपाल। दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जवान जीतेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिव देह का आज उनके गृह ग्राम धामंदा में अंतिम संस्कार हुआ। शहीद जवान के पंद्रह माह के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इसके पहले आज सुबह उनकी पार्थिव देह को भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे लाया गया, जहां सैकड़ों लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। बाद में पार्थिव देह को सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम ले जाया गया। शहीद जवान के पंद्रह माह के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान धामंदा गांव में अपने लाड़ले वीर सपूत को अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा।
अंतिम संस्कार में यहां पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान की पार्थिव देह को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद जितेंद्र वर्मा के परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।
देशसेवा में अपनी जान देने वाले नायक जितेंद्र के निधन से पूरा गांव दुखी है। देशसेवा करते शहीद हुए जवान को सभी ने नम आंखों से विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में फूलों की बारिश की गई।