स्वर्णिम विजय पर्व के कार्यक्रम में आज CDS जनरल बिपिन रावत का आखिरी वीडियो संदेश जारी किया गया। इस वीडियो मैसेज को उन्होंने विजय पर्व के लिए वेलिंगटन जाने से पहले रिकॉर्ड किया था। अपने आखिरी संदेश में CDS जनरल ने कहा था कि स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
खबरों के अनुसार, अपने आखिरी संदेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को हम विजय पर्व के तौर पर मना रहे हैं। मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
अपने संदेश में सीडीएस जनरल ने कहा था ये बड़े सौभाग्य की बात है कि विजय पर्व अमर जवान ज्योति की लौ की छांव में आयोजित किया जा रहा है, जो कि हमारे वीर शहीदों की याद में स्थापित की गई थी।
स्वर्णिम विजय पर्व के मौके पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वर्णिम विजय पर्व का आयोजन और भी भव्य और दिव्य रूप में करने का निर्णय हुआ था, मगर देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के बाद इसे सादगी के साथ मानने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो चुका है।