Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब ट्रेनों में करवाइए सिर की चम्पी और पैरों की तेल मालिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब ट्रेनों में करवाइए सिर की चम्पी और पैरों की तेल मालिश
नई दिल्ली , शनिवार, 8 जून 2019 (14:38 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में सिर की चम्पी एवं पैर की तेल मालिश की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।
 
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों में मालिश की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है, जिनमें मालवा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, अवंतिका एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, उज्जयिनी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
 
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रतलाम मंडल ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया। सूत्रों के अनुसार हर गाड़ी में तीन से पांच प्रशिक्षित मसाजर यानी मालिश करने वाले तैनात रहेंगे। सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच यात्रियों की मांग पर उनकी सीट पर जाकर सिर की चम्पी करेंगे और पैरों की तेल मालिश करेंगे।
 
सिर एवं पैर की मालिश के लिए गोल्ड स्कीम में सौ रुपए, डायमंड स्कीम में दो सौ रुपए एवं प्लेटिनम स्कीम में तीन सौ रुपए की दरें निर्धारित की गई है। गोल्ड स्कीम में मालिश करने वाला 15 से 20 मिनट तक जैतून या कम चिपचिपे तेल से मालिश करेगा जबकि डायमंड एवं प्लेटिनम स्कीमों में तेल के साथ क्रीम एवं वाइप्स के साथ मालिश की जाएगी। ट्रेन के हर कोच में स्टीकर द्वारा मसाजर के नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। 
 
सूत्रों ने बताया कि यह सेवा 15 से 20 दिनों के भीतर आरंभ हो जाएगी। यह परीक्षण अगर सफल हुआ तो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, जम्मू, श्री वैष्णोदेवी धाम कटरा, हरिद्वार, देहरादून आदि स्थानों पर इस योजना को शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कदम से यात्रियों की सुविधा के साथ रेलवे को भी प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख रुपए की आय होगी। इसके साथ ही यात्रियों के बढ़ने से करीब 90 लाख रुपए की अतिरिक्त टिकट की बिक्री भी होगी।
 
भारतीय रेलवे ने अपनी नियमित ट्रेनों में यात्रियों के लिए पहली बार इस तरह की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। अभी तक विशेष पर्यटक रेलगाड़ियों-पैलेस ऑन व्हील्स, महाराजा एक्सप्रेस आदि में स्पा, मसाज आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उज्जैन के महाकाल मंदिर के प्रसाद पर लगा BHOG का ठप्पा