नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की 'मेक इन इंडिया' पहल पर बनाई गई पहली सेमी हाईस्पीड 'ट्रेन 18' का नाम अब 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' होगा और यह ट्रेन अगले माह के मध्य में दिल्ली से बनारस के बीच चलने लगेगी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यहां बताया कि ट्रेन के परिचालन के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है और वे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर ट्रेन के उद्घाटन की अनुमति लेंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है। यह ट्रेन भारत की एक वंदनीय उपलब्धि है इसलिए इस ट्रेन का नाम 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' रखा गया है।
रेल अधिकारियों के अनुसार ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होकर 2 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में 3 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली आएगी। रास्ते में ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद जंक्शन पर रुकेगी। संसद के बजट सत्र के बाद फरवरी मध्य में ट्रेन के चलने की संभावना है।